SEO कैसे करे? SEO से Website पर Traffic कैसे लाये ?

किसी भी वेबसाइट को Google Search में टॉप पर लाने के लिए SEO करना बहुत जरुरी होता है।

SEO Full Form - Search Engine Optimization होती है।

SEO का अर्थ Search Engine के लिए वेबसाइट में Optimization करना होता है।

किसी भी वेबसाइट को प्रोफेशनल बनाने के साथ साथ उसकी organic marketing, SEO से ही की जाती है।

जब हम गूगल में किसी चीज के बारे में सर्च करते है तो सबसे ऊपर जो वेबसाइट आती है उनका SEO अच्छी तरह से किया गया होता है।

SEO का मुख्य काम वेबसाइट की आर्गेनिक तरह से मार्केटिंग करना होता है।

जब कोई वेबसाइट नई होती है तो उसकी Domain Authority 1 होती है।

नयी वेबसाइट जल्दी से गूगल में रैंक नहीं होती है। क्योकि उसकी Domain Authority अन्य वेब्सीटेस से ज्यादा होती है।

इसलिए जब हम वेबसाइट का SEO करते है तो उसकी Domain Authority बढ़ने के साथ साथ वेबसाइट Google में पॉपुलर भी होती है।

On Page SEO हमे वेबसाइट पर करना होता है। जिसमे हम वेब्सीटेस के Pages, Articles में सही तरीके से Title,Tags, Permalink लगाकर करते है।

Off Page SEO करने के लिए हमे अपनी ही केटेगरी की वेब्सीटेस पर अपनी वेबसाइट की बैकलिंक्स बनानी पड़ती है।

गेस्ट पोस्टिंग करनी पड़ती है। Paid Backlinks बनानी पड़ती है।

जब हम High डोमेन अथॉरिटी वाली वेबसाइट पर अपनी बैकलिंक्स बनाते है तो हमारी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी भी बढ़ती है।

जब हमारी Domain Authority High हो जाती है तो जो भी हम Articles डालते है वो गूगल के टॉप में रैंक करते है।

वेबसाइट का SEO करें से सम्बंधित हमने पूरी जानकारी इस लेख में दी है। इसे पढ़े और अपनी वेबसाइट का On Page SEO, Off Page SEO करें।

Arrow

Read More Stories

Arrow