UCO Bank Balance Inquiry कैसे करें? : UCO Bank Balance Inquiry Number

UCO Bank Balance Inquiry Number: UCO Bank भारत के प्रमुख बैंकों में से एक है। जिसकी कई शाखाएं पूरे देश में है। इसके साथ ही विदेश में भी इसकी शाखाएं है। UCO Bank ATM भारत के प्रमुख शहरों और गांवों में भी है जो UCO Bank Customer को हमेशा Services देते है। वर्तमान में UCO Bank ने अपने Customers की सुविधा के लिए UCO Bank Balance Inquiry Number शुरू किया है जिसके द्वारा UCO Bank Customer अपने Registered Mobile से घर बैठे अपने खाते का Balance पता कर सकते है।

सभी जानकारी पाने और पैसे कमाने के लिए हिए हमसे जुड़े

हम जानेंगे की UCO Bank Balance Inquiry Number क्या है? इसके द्वारा घर बैठे UCO Bank Balance Inquiry कैसे करें? तो चलिए जानते है की UCO Bank Balance Inquiry Number क्या है?

UCO Bank Balance Inquiry Toll Free Number

UCO Bank के Balance का पता करने के लिए टॉल फ्री नंबर जारी किए गए है जो निम्न है :-

UCO Bank Balance Inquiry Number :- 1800 274 0123 (Toll-free)

यह toll free नंबर है जिनपर call करके आप Bank Balance पता कर सकते है।

ऊपर बताए गए नम्बर द्वारा UCO Bank Customer घर बैठे अपने खाते का Balance पता कर सकते है।

UCO Bank Balance Inquiry कैसे करें?

UCO Bank Customer को अपने खाते के Registered Mobile Number से एक Message करना होगा।  जिसके बाद उनको message द्वारा उनके खाते की जानकारी प्राप्त हो जाती है। 

Message कैसे करें?

Registered Mobile Number से 56161 पर UCOBAL<mpin> मैसेज Type करके भेज दे। Message भेजने के कुछ देर बाद ही आपके मोबाईल नम्बर पर message आयेगा जिसमे आपके खाते की जानकारी दी हुई होती है।

उदाहरण : यदि आपके खाते का mpin – 2512 है तो आप इस प्रकार message टाइप करके भेजे।

“UCOBAL 2512” Send to “56161”

आप इस प्रकार message type करके भेजे।

ATM से UCO Bank Balance Inquiry कैसे करें?

UCO Bank Balance Inquiry कैसे करें
UCO Bank Balance Inquiry कैसे करें?

यदि आपके पास UCO Bank ATM Card है तो आप किसी भी नजदीकी ATM Branch में जाकर UCO Bank Balance Inquiry कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए Steps को Follow करें।

  • ATM मशीन में ATM Card लगाए।
  • अपना ATM Pin दर्ज करें।
  • Balance Inquiry पर click करें।
  • इसके बाद ATM मशीन Display में आपका बैंक Balance दिख जायेगा

आपको ATM मशीन से एक Slip भी मिलेगी। जिसमे आपका Bank Balance की जानकारी दी हुई होती है।

इसे भी पढ़ें – RTPS 4 Bihar Plus Service Portal

m-Passbook से UCO Bank Balance Inquiry कैसे करे?

वर्तमान में UCO Bank ने अपना मोबाईल बैंकिंग App भी लॉन्च कर दिया है। जिसके द्वारा भी UCO Bank Balance Inquiry संभव है। इसमें आप कभी भी कही भी अपनी बैंक passbook को देख सकते है।Bank Statement भी आसानी से निकाल सकते है।

UCO Bank द्वारा शुरू किया गया मोबाईल बैंकिंग App का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले UCO Bank mPassbook App को मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा। उसके बाद वहां पर आपको आपको Register करना होता है। 

Register करने के बाद आप mPassbook App का उपयोग कर पाएंगे। जहां आपको UCO Bank Account की सभी जानकारियां मिल जायेगी। यदि आप इसको अच्छे से चलाना और उपयोग करना सीख जायेंगे तो आपको कभी भी बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि इसमें आपको Bank Balance Inquiry, Bank Statement, NEFT, RTGS, Quick Transfer, Check Book Apply, Credit Card Online Apply, Debit Card Apply जैसी कई सुविधाएं मिलती है। 

इनके अलावा आप UCO Bank Balance Inquiry खाते की paasbook में एंट्री कराकर भी कर सकते है। पता कर सकते है। या अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अपने नजदीकी UCO Bank Branch में Visit कर सकते है।

Conclusion: UCO Bank Balance Inquiry कैसे करें | UCO Bank Balance Inquiry Number

आशा है दोस्तों आपको UCO Bank Balance Inquiry Number | UCO Bank Balance Inquiry कैसे करें? के बारे मे दी गई सभी जानकारी समझ में आई होगी। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि वे भी अपने UCO Bank के Account को घर बैठे Access कर पाए। यदि आपका UCO Bank Balance Inquiry Number | UCO Bank Balance Inquiry कैसे करें? से संबंधित कोई सवाल है तो उसे Comment बॉक्स में पूछे। हम जल्दी ही जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Related Posts to UCO Bank Balance Inquiry Number

Leave a Comment

घर बैठे पैसे कैसे कमाए? सीखना चाहते है?

You have successfully subscribed to the newsletter

There was an error while trying to send your request. Please try again.

Rupay Kamaye will use the information you provide on this form to be in touch with you and to provide updates and marketing.
अभी जाने kreditbee se loan kaise le? क्रेडिट बी से लोन कैसे ले? Personal Loan Kaise Le? पर्सनल लोन कैसे ले? IND vs AUS Live Update Today SSR MOVIES 2023-FREE HD Bollywood, Hollywood Movies Free Download 720p, 1080p Movies 123Movies HD Bollywood, Hollywood Movies Free Download 720p, 1080p Movies on 123movies official website