IRCTC Agent Kaise Bane? 2023 में IRCTC Agent बनकर पैसे कैसे कमाए?

IRCTC Agent कैसे बने? (IRCTC Agent Kaise Bane) : वर्तमान में लोग अपना बिज़नेस करना चाहते है। ऐसे में लोगों के पास बिज़नेस करने का कोई विकल्प नहीं होता है। खुद का Business करना चाहते है। तो कोई भी IRCTC Agent बन सकते हैं। तो आज हम जानने वाले हैंं कि IRCTC Agent Kaise Bane? IRCTC (Indian Railways Catering and Tourism Corporation) भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी हैं। जो IRCTC Agent बनने का अवसर दे रही हैं। कोई भी व्यक्ति IRCTC Agent अपना व्यव्साय शुरु कर सकता है। IRCTC Agent बनने के बाद पैसे कमाने का बहुत अच्छा मौका है।

सभी जानकारी पाने और पैसे कमाने के लिए हिए हमसे जुड़े

IRCTC Agent बनकर जब आप कोई टिकट बुक करते है तो प्रत्येक टिकट पर IRCTC आपको कमीशन देती है। भारत मे लाखों लोग रोजाना सफर करते है। लोगों को भारतीय रेलवे द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएँ मुहैया हो, इसलिए भारतीय रेलवे IRCTC Agent Authorized करती है। IRCTC Agent बनकर जब इन्ही लोगों के लिए टिकट बुक करते है तो आपको प्रत्येक टिकट पर अच्छा खासा कमीशन मिलता है। 

यदि आपके पास खाली दूकान या दूकान के सामान जगह है तो आपके पास IRCTC Agent बनकर अपना Business शुरू करने का स्वर्णिम अवसर है। आज हम जानते है की IRCTC क्या है? IRCTC Agent Kaise Bane? IRCTC Agent कैसे बने? IRCTC Agent Kaise Bane In Hindi से सम्बंधित पूरी जानकारी आपको इसी लेख में जानने को मिलेगी। पूरी जानकारी के लेख को अंत तक जरूर पढ़े ताकि IRCTC Agent Kaise Bane In Hindi के  बारे में आप सही से जान पाओ। 

चलिए जानते है की IRCTC Agent कैसे बने? IRCTC Agent Kaise Bane?

Contents

IRCTC Agent कौन होता है?

IRCTC ने सभी लोगों को अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर Ticket Book करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति स्वयं और परिवार के लोगो के लिए Ticket Book कर सकता है। लेकिन इस प्रकार केवल व्यक्तिगत टिकट बुक (Personally Ticket Book) कर सकते है। Professional Ticket Book करने के लिए आपको IRCTC Agent बनना पड़ेगा। IRCTC Agent बनने के बाद लोगों के लिए टिकट बुक करके पैसे कमाते है। 

आपने देखा होगा की कई लोग ट्रैन की टिकट रेलवे स्टेशन पर जाकर कराने की बजाय IRCTC Agent से टिकट बुक कराते है। ऐसे में जब लोग IRCTC Agent से टिकट बुक कराते है तो IRCTC Agent को भी अच्छा खासा कमीशन मिलता है। IRCTC Agent और रेलवे स्टेशन से टिकट बुक कराने में कोई भी अंतर नहीं है। बल्कि लोगों को रेलवे स्टेशन पर जाकर लम्बी लाइनों में लगने से राहत मिलती है। घंटों लाइनों में लगाकर टिकट बुक कराने की बजाय कुछ मिनटों में IRCTC Agent से टिकट बुक करा लेते है। दोनों ही तरीकों में आपको सामान रूपए का ही भुगतान करना पड़ता है।

इसलिए लोग रेलवे स्टेशन की बजाय IRCTC Agent से टिकट बूक कराना पसंद करते है। और इस तरह IRCTC Agent मोटी कमाई करते है। जिसके लिए अधिकांश लोग IRCTC Agent बनना चाहते है। कई लोग रोजाना Google में सर्च करते है की IRCTC Agent Kaise Bane? IRCTC Agent कैसे बने?

IRCTC Agent कैसे बने? IRCTC Agent Kaise Bane?

IRCTC Agent के पास IRCTC द्वारा दी गयी एक ID, Password होते है। जो केवल IRCTC के ऑफिसियल पोर्टल पर ही मान्य होते है। जिससे IRCTC पोर्टल लॉगिन करके IRCTC Agent टिकट बुक करते पैसे कमाते है।

IRCTC Agent कैसे बने? IRCTC Agent Kaise Bane?
IRCTC Agent कैसे बने? IRCTC Agent Kaise Bane?

IRCTC Agent बनने के लिए IRCTC में आवेदन करना पड़ता है। जिसके पश्चात् IRCTC आपको ID, Password जारी करती है और आप IRCTC Agent बन जाते है। 

निम्न दो तरीकों से आप IRCTC Agent बन सकते है।  जो निम्न है :-

  1. डायरेक्ट IRCTC Agent बनने के लिए आवेदन करें?
  2. किसी IRCTC Agent की मदद से IRCTC Agent बने?

#1 डायरेक्ट IRCTC Agent बनने के लिए Apply कैसे करें?

IRCTC में Direct आवेदन करके भी IRCTC Agent बन सकते है। इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को follow करना होगा-

  • सबसे पहले IRCTC की ऑफिशल वेबसाइट से IRCTC Agent Registration फॉर्म को डाउनलोड करें। निचे Download Registration Form बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है। 

IRCTC Agent Form Download

  • IRCTC Agent Registration फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही से भरे। 
  • Registration फॉर्म के साथ 100 रूपए का स्टाम्प पेपर पर एग्रीमेंट और IRCTC के नाम से 20,000 हज़ार रूपए का डिमांड ड्राफ्ट भी बनवाकर अटैच करे। 
  • IRCTC एजेंट बनाने के लिए 20,000 रूपए का सिक्योरिटी चार्ज लेती है। 
  • इसके अतिरिक्त आपको Third Person Digital Certificate भी बनवाना होगा। 
  • IRCTC Agent Registration फॉर्म के साथ PAN Card, Address Document, Income Tax File की फोटोकॉपी अटैच करके सबसे नजदीकी रेलवे जोनल में जमा करवाना होगा। जिसके बाद वही से IRCTC Agent की ID, Password और Login Kit मिलता है। 

इसे भी पढ़े :- Kreditbee से लोन कैसे ले?

#2 किसी अन्य IRCTC Agent की मदद से IRCTC Agent बने?

यदि आपकी  जानकारी में कोई अन्य IRCTC Agent है तो उसकी मदद से भी आप IRCTC Agent बन सकते है। क्योकि यहाँ आपको सहायता मिल जाती है जिससे आपको कई अन्य सुविधाएँ मिल जाती है, जिससे आपका काम आसान हो जाता है। और आप बिना किसी देरी के IRCTC Agent बन जाते हैं। जब आप किसी Agency से IRCTC Agent बनते है तो आपको erail.in पोर्टल भी मिलता है। जो बहुत विश्वनीय है।  क्योकि यह कई सालों से इस क्षेत्र में काम कर रही है। 

Agent की मदद से IRCTC Agent बनने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सर्वप्रथम erail.in पर जाये। यहां क्लिक करके भी erail.in पर जा सकते है। 
  • Please Fill This Form To Submit Your Request फॉर्म को भरे। 
  • पूछी गयी जानकारी जैसे : नाम , दूकान नाम, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, पता, पिन कोड, राज्य और Experience को ध्यान से भरे। और Submit करें। 
  • इस फॉर्म को भरने के बाद रेलवे टीम आपको खुद संपर्क करती है और  IRCTC Agent की प्रक्रिया पूरी करती है। 

IRCTC Agent बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज?

IRCTC Agent बनने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने जरुरी है। जो निम्न है –

  • PAN Card
  • Aadhar Card
  • Mobile Number (Verification के लिए उपयोग होगा। यह नंबर पहले से IRCTC में रजिस्टर्ड नहीं होना चाहिए)
  • Passport Size Photo
  • Email- Id (Email- Id का उपयोग Verification के लिए उपयोग होगा। यह email-Id पहले से IRCTC में रजिस्टर्ड नहीं होना चाहिए)

इसे भी पढ़े :- गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा?

IRCTC Agent ID Activation Process

IRCTC Agent ID बनने के बाद Activation प्रक्रिया होती है। जो निम्न प्रकार है –

  • IRCTC Agent Registration Form सबमिट करने के बाद रेलवे टीम को आपका Application मिलता होता है। 
  • आपके सभी दस्तावेजों की जांच होती है। 
  • आपकी Online KYC होती है। 
  • 24 घंटे के बाद E-Token बनता है। 
  • आपके मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी का वेरिफिकेशन किया जाता है। इसके बाद दूकान का वेरिफिकेशन किया जाता है। 
  • मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी पर OTP आता है जिसको रेलवे टीम को बताकर वेरिफिकेशन पूरा करना होता है। 
  • आवेदन की सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप भारतीय रेलवे के Authorised IRCTC Agent बन जाते हैं। 
  •  IRCTC Agent बनने के बाद रेलवे Training & Welcome Kit भेजता है। 

IRCTC Agent बनने के बाद टिकट बुक करके अच्छे पैसे कमा पाते है। 

IRCTC Agent ID के अलावा मिलने वाली सुविधाऐं

IRCTC Agent बनने के पश्चात् भी कई सुविधाएँ दी जाती है। जो निम्न है –

  • Train ticket booking
  • Bus Ticket Booking
  • Cab/ Taxi Booking
  • Hotel Booking
  • Holidays/Tour Packages – Domestic and International Booking
  • Rail Tour Booking/Rail Customized Tour Packages Booking
  • Domestic and International Flights Tickets Booking

erail.in पर IRCTC Agent क्यों बने?

eRail.in या किसी IRCTC Agent की मदद से IRCTC Agent बनते है तो निम्न अन्य सुविधाएँ दी जाती है –

  • Quick Customer Support
  • Customer Management Software
  • eRail.in में Business Registered होने के बाद अच्छी Growth होती हैं।
  • Customers भी बहुत जल्दी जुड़ते है जिससे अच्छा मुनाफा बनता है।
  • पिछले 5 वर्षों से eRail.in टिकट बुक करने की सुविधा लोगो को दे रही है।
  • बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के टिकट बुक की जाती है।

इसे भी पढ़े :- Loan Resource App से लोन कैसे ले?

IRCTC Authorized Agent बनने के फायदे?

IRCTC Agent बनने के बाद कई लाभ होते हैं क्योंकि IRCTC भारत की सबसे भरोसेमंद शाखाओं में शामिल हैं। IRCTC से मिलने वाले लाभ निम्न प्रकार है –

  • Unlimited Ticket Booking सुविधा।
  • Ticket Cancel सुविधा।
  • IRCTC के General opening समय के 15 मिनट बाद से टिकट बुक कर सकते है।
  • आपको किसी भी Licence कि आवश्यकता नहीं होती।
  • Ticket Book करने पर Agency का नाम होता है।

इसमें IRCTC Agent रेलवे कि website पर Direct Login कर सकता है।

Ticket बुक करते समय wallet से Payment करने की सुविधा मिलती है। जिससे टिकट जल्दी बुक होती है। 

IRCTC Authorized travel Agent बनने के कितना खर्चा आता है?

IRCTC Agent बनने में लगभग 25 से 30 हजार रुपये का खर्च आता है। जिसमें 20 हजार रूपये IRCTC Security Money के रूप में जमा करते हैं।

IRCTC Agent को प्रति टिकट कितना Commission मिलता है?

IRCTC Agent बनने के बाद पैसे कमाने के लिए ज्यादा से ज्यादा Ticket बुक करनी पड़ती है। क्योंकि प्रत्येक टिकट पर Comission होता है।

IRCTC Agent को प्रति टिकट 20 रूपये से 40 रुपये मिलते है। जो अलग-अलग Category के अनुसार अलग-अलग होती है। Extra comission में ticket का 1% दिया जाता है।

IRCTC Authorized Travel Agent को कितना बुकिंग शुल्क देना पड़ता है?

IRCTC Agent को टिकट बुकिंग शुल्क देना पड़ता है जो Cashback के रूप मे वापस मिल जाता है। IRCTC  Agent को Monthly और PNR के अनुसार Cashback मिलता है जो 20-50% होता है।

RSP (Retail Service Provider) बनने की Terms & Condition क्या हैं?

IRCTC मे RSP ( Retail service Provider ) बनने की Terms and Condition है जो निम्न प्रकार है-

  • IRCTC द्वारा Authorized एजेंट ही टिकट बुक कर सकते हैं।
  • Travel Agent को सही पता , Mobile Number , EMail Id और PAN Card नम्बर बताए।
  • दुकान के पते में बदलाव होने पर शीघ्र IRCTC को सुचना दें। इसके बाद पुनः IRCTC नया Certificate देगा।
  • IRCTC Agent को दुकान के सामने IRCTC का बोर्ड लगवाना जरूरी है। ताकि लोगों को IRCTC द्वारा Authorised कि गई Ticket Agency के बारे में पता चल सकें।
  • IRCTC बोर्ड में टिकट शुल्क कि जानकारी होनी चाहिए।
  • IRCTC Agent को बिना किसी बेईमानी के अपना काम करना चाहिए।

Ticket Booking / Cancellation करने के Rule?

  • IRCTC Agent को ग्राहक की उपस्थिति में टिकट बुक करना चाहिए। साथ ही मे Ticket cancel की जानकारी भी देनी चाहिए।
  • IRCTC Agent को ग्राहक की ID की फोटोकॉपी जरूर रखनी चाहिए।
  • Ticket Book करते समय Customer का मोबाइल नम्बर जरूर Mention करें।
  • RSP द्वारा जारी किये गए ERP का पालन जरूर करें। ERP पर ग्राहक की Basic जानकारी जैसेः पता,नाम, Contact Details होनी चाहिए।
  • RSP को टिकट का प्रिंट आउट अपने खर्चें पर निकालना होगा।
  • इस Receipt में टिकट शुल्क , Service शुल्क, Payment Gateway की पुरी जानकारी होती है। साथ में टिकट कैंसल करने की जानकारी भी होती है। 

IRCTC Authorized Agent को क्या नहीं करना चाहिए?

  • कभी भी बिना IRCTC के Notice कोई विज्ञापन नहीं करना चाहिए।
  • ग्राहक से Seat Availability Checking , Ticket cancellation , Train status Cheaking के नाम पर अधिक पैसे नहीं लेना चाहिए।
  • IRCTC द्वारा I – Ticket ( Paper Ticket ) अवैध है। यदि IRCTC Agent ऐसा करता है तो IRCTC ID रद्द की जा सकती है।
  • कभी भी Fake ID पर कोई टिकट बुक नहीं करनी चाहिए , यह करना गैर कानुनी है।
  • IRCTC Agent को बुक की हुई टिकट किसी को Transfer नहीं करना चाहिए। ऐसा करना गैरकानुनी है।

IRCTC Registered Office

Address

Indian Railway Catering and Tourism Corporation Ltd.
B-148, 11th Floor, Statesman House,
Barakhamba Road, New Delhi 110001

Email Id

Phone no

  • 0755-3934141
  • 0755-6610661

FAQ : IRCTC Agents कैसे बने? IRCTC Agent Kaise Bane?

IRCTC Authorized Agent बनने के कितने पैसे लगते है?

IRCTC Authorized Agent बनने मे लगभग 20 हजार रुपए से 30 हजार रुपए तक का खर्चा आता है। जिनमें से 20 हजार रुपए IRCTC Security Money के रूप जमा किया जाता है।

IRCTC Agent को प्रति टिकट कितना Commission प्राप्त होता है?

IRCTC Agent को प्रति टिकट 20 रूपये से 40 रुपये मिलते है। जो अलग-अलग Category के अनुसार अलग-अलग होती है। Extra comission में ticket का 1% दिया जाता है।

IRCTC Authorized Travel Agent को कितने बुकिंग शुल्क का भुगतान करना पड़ता है?

IRCTC Authorized Travel Agent बनने के बाद बुकिंग शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। जिसमे से कुछ पैसे Cash back के रूप में मिलते है। Ticket Booking करते समय आपको Monthly या PNR के अनुसार अलग अलग Cash back मिलता है जो 20% से 50% तक होता है।

निष्कर्ष : IRCTC Agents कैसे बने? IRCTC Agent Kaise Bane?

आशा है दोस्तों आपको समझ आया होगा कि IRCTC Agents कैसे बने? (IRCTC Agent Kaise Bane) IRCTC Agent बनकर पैसे कैसे कमाएं? आप भी आज ही IRCTC Agent बनने के लिए आज ही आवेदन करें और अपना Business शुरु करें।

IRCTC Agents कैसे बने? (IRCTC Agent Kaise Bane) लेख में दी गई जानकारी Research करके दी गई है। अधिक जानकारी के लिए IRCTC Office या IRCTC की website पर सम्पर्क कर सकते है।

इस लेख से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो नीचे Comment बॉक्स में पुछें , हम जल्दी ही जवाब देगें। अलग-अलग तरीकों से पैसे कैसे कमाएं ? की जानकारी के लिए हमारे ब्लाँग Rupay Kamaye पर आते रहें।

Related Posts to IRCTC Agent Kaise Bane

Leave a Comment