Dream11 Se Paise Kaise Kamaye | Dream11 से पैसे कमाने के तरीके?

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye : भारत में Dream11 App का हर इंसान Fan बन चुका है। Dream11 के इतने लोकप्रिय होने के दो कारण है। पहला कारण की यह Cricket App है। दूसरा कारण की लाखों लोग Dream 11 से करोड़ों रुपए कमा चुके है। अब हर कोई जानना चाहता है की Dream11 से पैसे कैसे कमाए? क्योंकि यह पैसे कमाने वाला app हैं।

सभी जानकारी पाने और पैसे कमाने के लिए हिए हमसे जुड़े

भारत में Cricket प्रेमियों के लिए Dream11 App किस्मत आजमाने का प्लेटफॉर्म बन चुका है। कई लोग अपनी मनपसंद की Team बनाकर Dream11 App पर अपनी किस्मत आजमाते है। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Dream11 Se Paise Kaise Kamaye? तो आपको यहां पूरी जानकारी मिलेगी। जिसके बाद आप भी अपनी किस्मत Dream 11 App पर आजमा सकते है।

आज हम जानेंगे की Dream11 App कैसे Download करेंDream11 Se Paise Kaise KamayeDream11 App पर Team कैसे बनाएDream11 App पर Game कैसे खेलेंDream11 से पैसे कैसे निकालें?

जैसा कि हमने ऊपर बताया है। यदि आप इस लेख को पूरा पढ़ते है तो आपको Google में कभी Search करने की जरूरत नही पड़ेगी कि Dream11 Se Paise Kaise Kamaye

तो चलिए जानते है कि Dream11 Se Paise Kaise Kamayeड्रीम 11 से पैसे कैसे कमाए हिंदी में?

Dream11 App क्या है? Dream11 Se Paise Kaise Kamaye?

Dream11 App भारत का बहुत बड़ा Sport’s Platform हैं। जहां Cricket, Football, Basketball, Kabaddi जैसे खेलों की Team बनाकर Dream11 Se Paise Kamaye । IPL Cricket Team से Dream11 App से पैसे कमाने वालों की संख्या बहुत अधिक है।

Dream11 App के Founder हर्ष जैन, वरुण डागा, और भावित सेठ है। जिन्होंने साल 2008 में Dream11 App को शुरू किया था। Dream 11 App इसके शुरुआती दिनों में इतना प्रसिद्ध और लोकप्रिय नही था। Dream11 App की लोकप्रियता पिछले 5 सालों में और भी बढ़ी है। और इसके User की संख्या 11 करोड़ से भी अधिक हो गई है।

Dream11 App ने साल 2020 में IPL को Mainly Sponsor किया था। Sponsorship की डील Dream 11 ने लगभग 222 करोड़ में की थी। इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है की Dream11 App कितना लोकप्रिय होगा। 

Dream11 App को हमने पैसे कमाने वाले गेम की सूची में शामिल किया है। इसके अलावा और भी कई Apps है जिनको हमने पैसे कमाने वाले गेम में शामिल किया है। जैसे : Paytm First Game, MPL App, GameZy App, 11Wicket App आदि।

Dream11 को डाउनलोड कैसे करें? (Dream11 App Download Kaise Kare?

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye? यह जानने से पहले हमे जानना होगा की Dream11 App Download कैसे करें? क्योंकि आप Dream11 App को Google Play Store से Install नहीं कर सकते। क्योंकि यह केवल Google पर उपलब्ध है। Dream11 App को इसकी Official Website से ही Download किया जा सकेगा।

  • Google में Dream11 App Search करके इसकी Official Website पर आ जाए। 
  • यहां Download का विकल्प दिया है। इससे Dream11 App को Download करें।
  • Download करने के just बाद आपको Notification आयेगा। जिसमे लिखा होगा (This Type Of File Can Harm Your Device. Do You Want To Keep Dream11.Apk Anyway) तो आपको Ok पर क्लिक करके Download कर लेना है।
  • Dream11 App को Download होने के बाद Install करें।

इस प्रकार आप Dream11 App को Download और Install कर पाएंगे। अब जानते है की Dream11 App Account कैसे बनाएं?

इसे भी पढ़े :- Vision 11 से पैसे कैसे कमाए?

Dream11 में Account कैसे बनाएं? Dream11 Account Kaise Banaye?

Dream11 App पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास Smartphone और Internet Connection होना जरूरी है। Dream11 App पर Account बनाने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें।

हम ऊपर बता चुके है की Dream11 App कैसे Download करें। 

  • Dream11 App Download करके Install कर लें।
  • Dream11 App को Open करें।
  • Register पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको Refferal का विकल्प मिलेगा। जिसमे आप किसी दोस्त का Invite Code डाल सकते हैं। जिससे आपको 50 ₹ मिलेंगे। और जिसका Invite Code आपने डाला है उसको भी 50 ₹ का Bonus मिलता है।
  • Register पर क्लिक करने के बाद आपको Mobile Number, Email भरनी होगी। 
  • आपको Mobile Number पर OTP आयेगा। 
  • OTP डालकर Verification पूरा करें।
  • इसके पास Password Set करें।

इस प्रकार आपका Dream11 का Account बन जायेगा।

इसे भी पढ़े :- Kotak 811 बैंक अकाउंट कैसे खोले ?

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye | Dream11 App से पैसे कमाने के तरीके

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye के कई तरीके है। जिनके बारें में हमने आगे बताया है। आप Dream11 App से घर बैठे पैसे कमाए।

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye
Dream11 Se Paise Kaise Kamaye

#1 Fantasy Game द्वारा Dream11 Se Paise Kaise Kamaye 

Dream11 App से पैसे कमाने के सबसे Popular तरीकों में से एक हैं Fantasy Game खेलकर Dream11 App से पैसे कमाए। यदि आपने अच्छी Team बनाई है तो आपको अच्छी कमाई होती है। Dream11 App पर Team बनाकर Fantasy Game द्वारा लाखों लोग करोड़ों रुपए कमाते है। Dream11 App के Fantasy Game में Cricket, Football, Basket Ball, Baseball, NFL, Handball और बॉलीबॉल जैसे Game है जिनमें आप Team बनाकर Dream 11 App से पैसे कमाते है।

#2 Refer and Earn करके Dream11 Se Paise Kaise Kamaye?

Dream11 App से पैसे कमाने का दूसरा तरीका Dream11 App Refferal Program हैं। जब आप अपने किसी दोस्त या Relative को Dream11 App Refferal करते हैं तो आपको एक Successful Refferal पर 50 ₹ मिलते है। कई लोग जिनको Team बनाने का ज्यादा अनुभव नही होता वे Dream11 App Refferal Program से Perday 4,000- 5,000 रुपए कमा लेते है। उनका काम सिर्फ New User को Dream11 App Successful Refferal करना होता है।

Dream11 पर Team कैसे बनाएं? 

Dream11 App पर पैसे कमाने का मुख्य जरिया Team बनाकर पैसे कमाना है। कई लोग Team बनाना चाहते है। जब आप Dream 11 App पर Account बनाते हैं तो आपको 100 Credit Points दिए जाते है। जिनसे आप Dream11 App पर Team बनाकर पैसे कमाए।

Team बनाते समय आपको Bowlers, Batsman, Wicketkeeper, All Rounder आदि को चुनना होगा। इसके अलावा कप्तान और उपकप्तान को चुनना पड़ता है। आप एक Team में 7 से अधिक खिलाड़ी नही चुन सकते हैं।

इसे भी पढ़े :- Instagram से पैसे कैसे कमाए?

Wicketkeeper

Team बनाते समय Wicketkeeper को Select करना होगा। जो भी Player अच्छा हो आप उसे Wicketkeeper बना सकते हैं।

Batsman

जब आप Team बनाते हैं तो आपको 3-5 Batsman चुनने होते हैं। अपने मनपसंद और अच्छे खिलाड़ियों को आप Batsman बना सकते हैं।

All Rounder

All Rounder से तात्पर्य ऐसे Players से हैं जिनको Fielding, Bowling, Batting सभी आती है। Team में ऐसे खिलाड़ियों का होना बहुत आवश्यक है।

Bowler

Team Building करते समय आपको अच्छे Bowler रखने होंगे। अच्छे Bowler पर Match निर्भर करता है। इसलिए Best Bowler को Team में शामिल करने का प्रयास करें।

इसे भी पढ़े :- आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें?

Dream11 से Points कैसे Earn करें?

Dream11 App पर Team की Performance के आधार पर Points मिलते हैं। Bowling, Bating, Fielding के आधार पर अलग अलग Points मिलते हैं।

Batting points 

Batting में जब आपका Selected Player की प्रदर्शन पर निर्भर करता है। जैसे की आगे टेबल में बताया गया है।

1 रन 1 Point
1 चौका 0.50 Point Bonus
1 छक्का 1 Point Bonus
50 रन बनाने पर 4 Points Bonus
100 रन बनाने पर 8 Points Bonus
Batsman के 0 पर Out होने पर 2 Points कम होते है

इसे भी पढ़े :- Phone Pe से पैसे कैसे कमाए?

Bowling Points 


Bowling में शानदार प्रदर्शन करने पर Points दिए जाते हैं। जैसे की Table में बताया गया है।

1 विकेट लेने पर10 Points
4 विकेट लेने पर4 Points Bonus
5 विकेट लेने पर8 Points Bonus
1 ओवर में 0 रन देने पर3 Points Bonus

Fielding Points 

Fielding Points भी अलग अलग आधार पर दिए जाते हैं। जैसे की Table में बताया गया है।

Catch पकड़ने पर4 Points Bonus
Stumping और Direct रन Out करने पर6 Points Bonus
Double Players द्वारा रन Out करने पर★ थ्रो मारने वाले को 4 Poins Bonus
★Stump पर मारने वाले को 2 Points Bonus

Economy rate points 

आपके Selected Player में से किसी का ओवर की Economy Rate 7 से नीचे जाती है तो उसको 6 Points Bonus मिलते है।

Other Points system 

कप्तान को2X Points
उप कप्तान को1.5X Points
Match Starts होने पर2 Bonus Points
Selected Player की अनुपस्थिति में2 Ponits कम होना

Dream11 में पैसे कैसे Add करें

Dream11 App से पैसे कमाने के लिए आपको Team बनानी पड़ती है। जिसके लिए आपके पास Points होने चाहिए। इसके लिए आपको Dream 11 App में पैसे Add करने पड़ते है। Dream 11 App में पैसे Add करने के लिए निम्न Steps को Follow करें।

  • Dream11 App को Open करें।
  • Add Cash का विकल्प दिखाई देगा। उसपर क्लिक करें।
  • Amount Add करें।
  • अपनी Date of Birth डालें।
  • अब UPI या Wallat से पैसे Add करें।

Dream11 App से पैसे कैसे निकालें

Dream11 App में कमाए हुए पैसों को बैंक में Transfer करने के लिए Wallat के विकल्प पर क्लिक करें। Dream11 App से पैसे कमाए हुए आपको यहां पर दिखेंगे। इनको बैंक अकाउंट में भेजने के लिए निम्न Steps को Follow करें।

  • Winning Amount पर क्लिक करें।
  • Withdrawal पर क्लिक करें।
  • Bank Account या Wallat को Select करें।

इस प्रकार आप Dream11 App से जीते हुए पैसे को Bank Account में भेज सकते हैं।

Dream11 से पैसे Withdrawal करते समय ध्यान रखने योग्य बातें 

  • Dream11 App से पैसे निकालने से पहले Bank Account को जोड़ कर Verified कर ले।
  • एक दिन में केवल 3 बार ही पैसे निकालें।
  • एक दिन में 2 लाख रुपए तक पैसे निकाल सकते हैं।
  • Bank में पैसे भेजते समय Minimum 200 रुपए होने चाहिए।
  • पैसे भेजने के 3-5 दिन में आपके Bank Account में आ जाते हैं।

इसे भी पढ़े :- RTPS Plus Service Bihar Portal?

Disclaimer
Dream11 App Game वित्तीय जोखिमों के आधीन आता है। इस गेम की आपको लत लग सकती है। इसलिए अपने जोखिम पर खेलें। RupayKamaye.com किसी भी तरह के नुकसान के लिए उत्तरदायी नही होगा।

FAQ : Dream11 से पैसे कैसे कमाए? Dream11 Se Paise Kaise Kamaye?

Q1. Dream11 App से Minimum कितने पैसे निकाल सकते हैं?
Dream11 App से पैसे निकालने के लिए आपके Wallat में Minimum 200 रुपए होने चाहिए। Maximum आप 2 लाख रुपए तक Withdrawal कर सकते हैं।
Q2. Dream11 App कैसे Download करें?
Dream11 App Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है। इसलिए आपको Dream11 App की Official Website पर जाकर ही Download किया जा सकता है।
»» हमने Dream11 App कैसे Download करें की पूरी जानकारी ऊपर लेख में दी है।
Q3. Dream11 App को किस देश ने बनाया है?
Dream11 App को भारत में ही बनाया गया है। जिसके संस्थापक भावीत सेठ, हर्ष जैन और वरुण डागा है।
Q4. Dream11 App Safe and Secure हैं या नहीं?
Dream11 App को भारत में बनाया गया है। यह Fantasy Gaming App है जो भारत में वैध है।

निष्कर्ष: Dream11 से पैसे कैसे कमाए? Dream11 Se Paise Kaise Kamaye?

आशा है दोस्तों आपको Dream11 Se Paise Kaise KamayeDream11 से पैसे कैसे कमाए से संबंधित सारी जानकारी मिली है। अब आपको दुबारा से Google में Search करने की जरूरत नहीं पड़ेगी की Dream11 Se Paise Kaise Kamaye? इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें ताकि वे भी अपने Knowledge से Dream 11 App से पैसे कमाए। इस लेख से संबंधित आपका कोई सवाल है तो Comments बॉक्स में पूछे। हम जल्दी ही जवाब देंगे।

Related posts to Dream11 Se Paise Kaise Kamaye 

Leave a Comment

घर बैठे पैसे कैसे कमाए? सीखना चाहते है?

You have successfully subscribed to the newsletter

There was an error while trying to send your request. Please try again.

Rupay Kamaye will use the information you provide on this form to be in touch with you and to provide updates and marketing.