Blog Post को Google में Top में Rank कैसे करें | Top 10 Ranking Tips – Rupay Kamaye

Blog Post को Google में Top में Rank कैसे करें : ब्लॉगिंग करने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपनी Blog Post को Google में Top में Rank कैसे करें। इसके लिए नए नए तरीके भी खोजता है।

इस Blog Post में आपको Sucessful Blogger की Top Ranking Tips देने वाले है। जिससे आपकी Website Google में Top में Rank करेगी। लेकिन दोस्तों आपको अपनी Website को 1 पर Rank कराने के लिए मेहनत करनी होगी।

सभी जानकारी पाने और पैसे कमाने के लिए हिए हमसे जुड़े

बिना मेहनत के Blog बनाना और उसको Google में Top में Rank कराना बहुत कठिन है। तो चलिए जानते है Blog Post को Google में Top में Rank कैसे करें?

जब हमने New Website शुरू की थी तो सोचते थे कि Kaise Website Ko Google Ranking Me Laye लेकिन धीरे धीरे Website पर काम करते करते इसकी Knowledge हो गई। Blog Post को Google में Top में Rank कैसे करें?

हमारी Website की कई Post Google में 1 पर Rank करती है। जैसे : Backlink Kya Hai 2022

दोस्तो आपके पास कई सवाल होगे की आपकी Website Google Me Rank Kaise Karegi , Blog Post को Google में Top में Rank कैसे करें, वेबसाइट को गूगल में रैंक कैसे करे और भी कई सवाल।

Blog Post को Google में Top में Rank कैसे करें? | Blog Ko Google Me First Page Par Rank Kaise Kare

वेबसाइट को गूगल पर रैंक कराना कोई आसान काम नही है। इसमें कई चीजों का ध्यान रखना होता है और उनपर काम भी करना होता है। Google Me Rank Kaise Kare इसके बारे में सारी प्रक्रिया आपको step by step बताई गई है। यदि आप सभी steps को follow करते है तो आपकी Website Google Me Rank करेगी

Note: इस ब्लॉग पोस्ट को Bookmark करके सेव कर ले ताकि जब आप पोस्ट लिखे तो इसकी सभी Tips को follow कर सके।

Post को सही Title से Google में Rank करें

Website को Google में Rank कराने के लिए आपको Post का Title बिल्कुल सही और Keyword Research करने के बाद ही लिखना होगा। तभी Website और Post Google में Rank करेगी

यदि आप अपने मन मर्जी Post का Title देगे तो Website और Post कोई भी Google में Rank नही करेगी। और Google आपकी Website को कही पर भी Show नहीं करेगा।

Post का Title यूनिक, 560px का जितना लंबा और SEO के According होना चाहिए। Title को लंबा रखने से मतलब यह बिल्कुल भी नही है की आप Title में मनमर्जी के words add करते जाए। Post Title बिल्कुल Unique और Meaningful होना चाहिए। जिसको लोग Google में Search करते हो, ऐसा Title होना चाहिए। Blog Post को Google में Top में Rank कैसे करें?

आप जो Blog Post लिख रहे हो उसमे Post Title को कम से कम 4 बार add करे। ताकि Google algorithm समझ पाए की पूरी Post इस Title से ही संबंधित है।

लेकिन वर्तमान में Google Algorithm समझने लग गया है की Website को Google में Rank कराने के लिए आपने Post में Title को Repeat किया है।

इसलिए आपको Post लिखते समय Title को User Friendly तरीके से Add करना है। जिससे Blog Post की Google में Ranking करने के Chance बढ़ जाए।

Meta Description Add करके Website Ko Google Me Rank Kare 

किसी भी Website और Post के लिए SEO स्कोर बढ़ाने के लिए Meta Description Add करना बहुत आवश्यक है। 

जब भी कोई Google में कोई Search करता है तो Post Title के Just नीचे Meta Description होता है।

Post में Meta Description को आकर्षक तरीके से लिखे ताकि User पोस्ट Title और Meta Description को पढ़कर Post पर आए। इससे Post पर ट्रैफिक तो आएगा ही साथ में Website CPC भी बढ़ता है।

Meta Description लिखते समय आपको Post Title और Post में से कुछ जानकारी Add करे ताकि Website की Ranking बढ़े

Permalink से Blog को Google में Rank करें

Blog Post को Google में Top में Rank कैसे करें के लिए Permalink बहुत महत्वपूर्ण है। Permalink SEO के लिए भी बहुत आवश्यक है।  ज्यादातर Blogger एक छोटी सी गलती करते है वो लोग Permalink को Default पर Set रखते है लेकिन आप ऐसा नहीं करे और Permalink को Edit करके Short करे।

Permalink जितना Short होगा Post की Google में Top में Rank की संभावना बढ़ेगी। हमेशा ध्यान रखे Permalink में Title से संबंधित Words ही Add करे।

यदि आपने Title, Meta Description और Permalink को अच्छे से SEO के According लिखा है तो Post Google Me Rank भी करेगा

(नोट :- ऊपर बताए गए तीनो तरीके को ध्यान में रखते हुए आपको Website पर Post लिखनी है। यह SEO के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।)

Blog Post को Google में Top में Rank कैसे करें
Blog Post को Google में Top में Rank कैसे करें

इनको भी पढ़े 👇👇

Website Loading Speed Fast करे

यह प्रत्येक Website के लिए बहुत जरूरी है। किसी भी Blog Post को Google में Top में Rank कैसे करें के लिए उसकी Loading Speed का Fast होना बहुत जरूरी है।

Slow Loading Speed वाली Website Google में Rank नही कर सकती। इसलिए Website को Google में Rank करें के लिए अच्छी WebHosting खरीदे। और समय समय पर Website को Optimize करते रहे।

Images, Videos और File Data को Optimize करें 

Blog Post में उपयोग करने वाले Images, Videos को Compress करके Upload करे। बड़ी Size की Images, Videos और File Data Google Ranking में बाधा उत्पन्न करती है।

हमेशा Images, Videos और File Data को Optimize करने के बाद ही upload करे।

SEO Friendly Post लिखे

ऊपर बताए गए 1, 2, 3 ब्लॉग Post को SEO Friendly लिखने का सबसे अच्छा तरीका है। Post को Google में Rank करें के लिए SEO Friendly Blog Post का होना बहुत जरूरी है।

SEO Friendly Blog Post से Google में Ranking तो बढ़ती है साथ में Visitors भी बढ़ते है। Traffic आता है।

Blog Post को Webmaster में Submit करें

Website को Google में Rank करें के लिए Blog Post लिखना ही पर्याप्त नहीं है। Post को Upload करने के बाद Google Search Console में Submit करें।

Backlink बनाकर Website को Google में Rank करें

दोस्तों Website को Google में Rank करें के लिए ज्यादा से ज्यादा Backlink बनाए। जब आप दूसरों की Website पर अपनी Website का Backlink बनाते है तो आपकी Website की Ranking भी बढ़ती है।

Blog Post को हमेशा Update करें

Google में इंडेक्स हो चुकी Post को समय समय पर Update करते रहे। उसमे Post से संबंधित जानकारी Add करते रहे। जो जानकारी change हो गई उसको delete कर दे।

Internal Linking से Blog Post को Google में Top में Rank कैसे करें?

जब आप New Post लिखते है तो इसकी Internal Linking अपनी पुरानी Blog Post में करें। इससे जब Google bot आपके old post को Crawl करता है तो वहा से New Post के लिंक को भी Crawl कर लेता है। Blog Post को Google में Top में Rank कैसे करें?

इससे Website Google में Rank भी करती है और Indexing Speed भी बढ़ती है।

Website Domain Authority बढ़ाएं

Blog Post को Google में Top में Rank करें के लिए आपको Website की Domain Authority बढ़ानी होगी जिससे आपके सभी Post धीरे धीरे Top में Rank करने लगेंगे। 

Website को Google में Rank करें

यहां आपको Website की सूची दी गई है जहा आप अपनी Website को Submit करें। ताकि जल्दी से आपकी Website Google में Rank करें

यहां पर Website की High Quality Backlink बनाते है तो आपकी Website जल्दी ही Google में Rank हो जायेगी। Blog Post को Google में Top में Rank कैसे करें?

Website List Backlink बनाने के लिए

  • https://www.reddit.com
  • https://www.webwiki.com
  • https://www.indibloghub.com

जब भी आप अपनी Website पर Post लिखते है तो उनको Upload करते ही उनको यहां भी Share करें। ताकि Post Google में Rank करें। Blog Post को Google में Top में Rank कैसे करें?

निष्कर्ष :- Blog Post को Google में Rank कैसे करें

आशा है आपको Blog Post को Google में Rank कैसे करें समझ आया होगा। बताए गए Steps को follow करके आप भी Blog Post Ko Google Me Rank Kar Sakte Hai, Blog Post को Google में Top में Rank कैसे करें?

इस प्रकार आप Blog Post को Google में Rank करें। और इसको सेव भी कर ले ताकि Post लिखते समय सभी Steps का ध्यान रहे।

आपके जो भी दोस्त Blogging करते है उनके साथ इस Post को साझा करे। ताकि वो भी जाने की अपनी Blog Post को Google में Top में Rank कैसे करें

Related Post Blog Post को Google में Top में Rank कैसे करें?

Leave a Comment

घर बैठे पैसे कैसे कमाए? सीखना चाहते है?

You have successfully subscribed to the newsletter

There was an error while trying to send your request. Please try again.

Rupay Kamaye will use the information you provide on this form to be in touch with you and to provide updates and marketing.