IRCTC Agent कैसे बने?

यदि आपके पास कोई खाली दुकान है और उससे आप कोई अपना अच्छा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो IRCTC Agent बनने के अलावा बनने से अच्छा कोई मौका नहीं हो सकता

यदि आपको IRCTC Agent बनना है तो आज हम बताएंगे कि IRCTC क्या है और IRCTC Agent कैसे बने?

IRCTC  ने प्रत्येक नागरिक को अपनी वेबसाइट पर टिकट बुक करने की सुविधा दी है जिसमें व्यक्ति IRCTC  की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने लिए और अपने परिवार के लोगों के लिए टिकट बुक कर सकता है लेकिन यह सुविधा केवल व्यक्तिगत टिकट बुक करने के लिए ही हैं

यदि आपको प्रोफेशनली टिकट बुक करना है तो इसके लिए आपको सबसे पहले IRCTC  का एजेंट बनना पड़ेगा। इसके पश्चात ही आप IRCTC  से टिकट बुक कर पाएंगे।

कई IRCTC Agent होते हैं जो किसी यात्री को ट्रेन का टिकट बुक कर के देते हैं और खुद वैसे भी कमाते हैं इस तरह यात्री को सुविधा होती हैं और एजेंट को भी अच्छे खासे पैसे कमाने को मिलते हैं

यात्री को उतने ही पैसे का भुगतान करना होता है जितने सफर के लिए तय किए गए हैं इसलिए यात्री स्टेशन पर जाकर लंबी-लंबी कतारों में लगने की वजह किसी IRCTC Agent के पास जाकर आराम से टिकट लेना पसंद करते हैं

IRCTC Agent के पास IRCTC  द्वारा जारी की गई एक यूजर आईडी पासवर्ड होती है जो केवल IRCTC  के पोर्टल पर ही खुलते हैं और IRCTC Agent वहीं से लोगों के लिए टिकट बुक करके पैसे कमाते हैं।

IRCTC Agent बनने के दो तरीके हैं जो निम्न प्रकार है 1. डायरेक्ट IRCTC Agent बनने के लिए आवेदन करें 2. किसी अन्य एजेंट के द्वारा IRCTC Agent बने

IRCTC Agent बनने के लिए आप डायरेक्ट IRCTC  में आवेदन कर सकते हैं 1. – आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही तरीके से भरे। 2. – फॉर्म के साथ आपको ₹100 के स्टांप पर एग्रीमेंटऔर IRCTC  के नाम पर ₹20000 का डिमांड ड्राफ्ट भी बनवाना होगा।

3 – इसके अलावा आपको क्लास थर्ड पर्सन डिजिटल सर्टिफिकेट भी लेना होगा। 4 – IRCTC Agent आवेदन फॉर्म के साथ आपको पैन कार्ड इनकम टैक्स रिटर्न फाइल और एड्रेस संबंधी फॉर डॉक्यूमेंट की कॉपी लगाकर नजदीकी रेलवे जोनल में जमा करवाना होगा

किसी एजेंसी द्वारा IRCTC Agent कैसे बने? IRCTC Agent बनने के लिए आप किसी अन्य एजेंसी की सहायता भी ले सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको बहुत अच्छा हेल्प सपोर्ट मिल जाता है और अन्य सुविधाएं भी मिल जाते हैं जिससे आपका काम और भी आसान हो जाता है और आप जल्दी ही IRCTC Agent बन जाते हैं

IRCTC Agent बनने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट कौन कौन से हैं? 1. Aadhar Card 2. PAN Card 3. Mobile Number 4. Passport Size Photo 5. Email- Id

ट्रैवल एजेंट अकाउंट के साथ कौन सी अतिरिक्त सेवाएं आपको मिलती हैं? – Train ticket booking – Domestic and International Flights Tickets Booking – Bus Ticket Booking – Cab/ Taxi Booking – Holidays/Tour Packages - Domestic and International Booking – Hotel Booking – Rail Tour Booking/Rail

IRCTC Authorised travel Agent को प्रति टिकट कितना कमीशन मिलता है? Non AC Class ( SL, 2S )  Rs 20 per PNR AC Class ( 1A, 2A, 3A, CC ) Rs 40 per PNR Additional PG CommissionUp to 1% Of Ticket Fare

IRCTC registered office Adress – Indian Railway Catering and Tourism Corporation Ltd. B-148, 11th Floor, Statesman House, Barakhamba Road, New Delhi 110001

For Cancellation E-tickets: etickets@irctc.co.in For other concerns: partner @erail.in. I-tickets/e-tickets : care@irctc.co.in Phone no:  0755-3934141,  0755-6610661

IRCTC से सम्बंधित हमने पूरी जानकारी इस लेख में दी है। इसे पढ़े और अपनी IRCTC Agents बने

Arrow

Read More Stories

Arrow