VPN क्या है?

VPN कई लोगों ने सुना होगा लेकिन इसके बारे में उनको ज्यादा जानकारी नहीं है।

वर्तमान में VPN का नाम PUBG खेलने वाले लोगों से ज्यादा सुनने को मिलता है।

जब से देश में PUBG को बैन कर दिया है लोग VPN से PUBG खेलने लगे है।

ऐसे में सवाल उठता है की VPN क्या है ? और यह  कैसे काम करता है।

दोस्तों VPN एक Private Network है जो Personal Information को Hackers से बचाने के लिए Use में लिया जाता है।

VPN से Data Transfer पूरी तरह Safe and Secure तरीके से किया जाता है।

Important Documents, Email आदि को VPN द्वारा सुरक्षित तरीके से भेजा जाता है।

VPN से किसी भी बैन वेबसाइट को Access किया जा सकता है। यह बहुत ही सुरक्षित तरीका है।

जब भी VPN द्वारा Data Transfer किया जाता है तो VPN Original IP Address को Fake IP Adresss में बदल देता है।

VPN द्वारा IP Address को बदल दिए जाने के कारण Data Hackers की पहुंच से दूर Secure तरीके से Transfer हो जाता है।

VPN Software  को ध्यान से Select करें क्योकि इनमे से कई Data को Leak भी कर देते है उसको चुराकर बेचते भी है।

READ MORE STORIES

Arrow