Phone Pe se Paise Kaise Kamaye : Phone Pe का नाम तो हर किसी ने सुना होगा। क्योंकि ज्यादातर लोग पैसे भेजने के लिए फोन पर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन वे यह नहीं जानते कि Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye? Phone Pe से पैसे कैसे कमाए? आज के समय में ज्यादातर लोग घर बैठे ही पैसा कमाना चाहते हैं। इंटरनेट पर ऐसे कई तरीके हैं जिनकी मदद से घर बैठे पैसे कमाए और घर बैठे Online Earning भी कर सकते हैं। Phone Pe लोन सुविधा देता है।
Payment Transfer App में से एक हैं Phone Pe, दोस्तों Phone Pe से भी पैसे कमाए जा सकते हैं। ज्यादातर लोग जानना चाहते हैं कि Phone Pe se Paise Kaise Kamaye? Phone Pe से पैसे कमाने का तरीका क्या है? लेकिन Phone Pe se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानने से पहले आपको क्या जानना जरूरी है कि Phone Pe क्या है? Phone Pe पर अकाउंट कैसे बनाते हैं? और Phone Pe से लोन कैसे लेते हैं?
Contents
- 1 PhonePe क्या है?
- 2 Phonepe मे Account बनाने के लिए जरूरी चीजे
- 3 Phonepe पर Account कैसे बनाए
- 4 PhonePe का UPI PIN Kaise बनाएं
- 5 PhonePe से Bank Balance कैसे देखे
- 6 Phone Pe से पैसे कैसे कमाए? Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye
- 7 PhonePe को किसने बनाया है?
- 8 PhonePe Referral code कैसे शेयर करें
- 9 PhonePe Customer care Number
- 10 FAQ : Phone Pe से पैसे कैसे कमाए? Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye
- 11 Conclusion: Phone Pe से पैसे कैसे कमाए? Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye
PhonePe क्या है?
Phone Pe ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर करने का एक माध्यम है जिसके द्वारा आप किसी भी तरह का ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। Phone Pe द्वारा Google Pay, Paytm या Bharat Pay जैसे एप्स की तरह ही Mobile Recharge, Bill Payment, Train Ticket Booking, Money Transfer आदि कामों को आप Phone Pe की मदद से घर बैठे कुछ सेकंडो में कर सकते हैं।
Phone Pe की सबसे खास बात यह है कि यह ऑनलाइन तरीके से काम करता है जिसमें आपको कहीं भी जाना नहीं करता और जब आप Online Recharge वगैरह करते हैं तो आपको Reward के रूप में कुछ Cashback भी प्राप्त होते हैं।
इस Cashback से आप Recharge, Bill Payment आदि कर सकते हैं। दोस्तों जब आप किसी को PhonePe पर पैसे भेजते है तो वह पैसे आपके Bank Account से कटते हैं। या जब आपके Phone Pe नंबर कोई पैसे भेजता है तो आपके Bank Account में जाते है।
Phone Pe के द्वारा आप लोग किसी को भी Bank Account में पैसे भेज सकते है। चाहे उस व्यक्ति के Phone Pe Account हो या नही हो। जब आप किसी के Bank Account में पैसे भेजते है तो इसके लिए आपके पास Bank Account Number, IFSC Code की जरूरत पड़ती है।
Bank Account Number और IFSC Code की मदद से आप किसी को भी Phone Pe से पैसे भेज सकते हैं।
Phonepe मे Account बनाने के लिए जरूरी चीजे
Phone Pe अकाउंट बनाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना आवश्यक है। बिना बैंक अकाउंट के आप Phone Pe को एक्सेस नहीं कर पाएंगे। आपके पास Bank Account होना चाहिए और उस बैंक में आपका Mobile Number भी लिंक होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास ATM अर्थात Debit Card होना आवश्यक है क्योंकि Debit Card के द्वारा ही हम बैंक खाते को Phone Pe में रजिस्टर कर पाते हैं।
यदि आपके बैंक अकाउंट में Mobile Number Register है। और उस बैंक का ATM Card आपके पास है तो आप कुछ ही सेकंड में अपना Phone Pe अकाउंट बना सकते हैं। Phone Pe द्वारा Recharge, Bill Payment,Money Transfer करके अच्छा खासा Cashback कमा सकते हैं।
Phonepe पर Account कैसे बनाए
Phone Pe se Paise Kaise Kamaye इस बात को जाने से पहले आपको Phone Pe अकाउंट बनाना होगा। यदि आप नहीं जानते कि Phone Pe अकाउंट कैसे बनाएं? तो चलिए जानते हैं Phone Pe अकाउंट कैसे बनाएं? नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और अपना फोन पर अकाउंट बनाएं।
Phone Pe अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें और अपना Phone Pe अकाउंट बनाएं :-
- सबसे पहले Google Play Store से Phone Pe डाउनलोड करें और अपने स्मार्ट फोन में install करें।
- अब Phone Pe को Open करें और Register पर क्लिक करें।
- Register बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालनी पड़ेगी। आप उसी Mobile Number से Phone Pe को Register करें जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है।
- Phone Pe पर रजिस्टर करने के पश्चात आपको Bank Account अपने फोन पर से लिंक करना होगा। जिसके लिए आपको My Account ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके पश्चात दूसरा पेज open होगा। जहां पर आप को Add Bank Account का ऑप्शन दिखेगा।
- आपको Add Bank Account पर क्लिक करना है। जहां पर आपको सभी बैंकों की List दिखाई देगी। वहां अपना Bank Select करे। और Bank Account को Phone Pe में जोड़ ले।
इस प्रकार आप Phone Pe अकाउंट बनाकर, उसमें Bank Account जोड़ लेंगे। अब आपको पेमेंट करने के लिए UPI Pin बनाना होगा जिसकी जानकारी आगे दी गई है लेख को अंत तक पढ़े ताकि पूरी जानकारी आपको मिले।
इसे भी पढ़े :- Instagram से पैसे कैसे कमाए?
PhonePe का UPI PIN Kaise बनाएं
फोन पर अकाउंट बनाने के पश्चात आपको बैंक के अकाउंट हैड करना होता है बैंक अकाउंट ऐड करने के बाद आपको यूपीआई पिन बनाना अनिवार्य होता है जो कि बिना यूपीआई पिन कि आप अपने बैंक के खाते को एक्सेस नहीं कर पाते हैं इसलिए यूपीआई पिन बनाना अनिवार्य हो जाता है यूपीआई पिन बनाने के लिए आपके पास एटीएम या डेबिट कार्ड का होना जरूरी है क्योंकि यूपीआई पिन अर्थात यूपीआई आईडी एटीएम कार्ड की मदद से ही बनते हैं आप अपने क्रेडिट कार्ड के द्वारा भी यूपीआई पिन बना सकता है जिसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- Bank Account जोड़ने के पश्चात आपको Set UPI Pin का ऑप्शन दिखाई देता है।
- Set UPI Pin पर Click करें।
- अपने ATM अर्थात् Debit Card या Credit Card के अंत के 6 Number डाले। Expiry Date और CVV दर्ज करें। ATM की पूरी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Continue पर Click करना होगा।
- इसकेे बाद आपके Mobile Number पर एक OTP आता है जो आपको यहां दर्ज करना होगा। यहां पर आपको Verify का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर click करे।
- अब आप अपना मनपसंद का 4 या 6 अंकों का UPI Pin दर्ज करे। ध्यान रखे की इसी UPI Pin के द्वारा आप अपने Phone Pe से Transction कर पाएंगे।
इस प्रकार आप फोन पर मैं Phone Pe में Bank Account जोड़ करके उसको एक्सेस कर पाएंगे। अभी तक हमने जान लिया है कि Phone Pe अकाउंट कैसे बनाएं? Phone Pe में Bank Account कैसे जोड़े? Phone Pe में UPI Pin कैसे बनाएं?
इसे भी पढ़े :- आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें?
PhonePe से Bank Balance कैसे देखे
Phone Pe से Bank Balance पता करने के लिए आपको Request Bank Balance पर क्लिक करें। इसके पश्चात आपको UPI Pin डालना पड़ता है जिसके बाद आपको Bank Balance दिख जाता है। जब आप पहली बार फोन पर से बैंक बैलेंस चेक करते हैं तो आपको ₹20 का कैशबैक भी मिलता है
Phone Pe से पैसे कैसे कमाए? Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye यह बहुत ही आसान है क्योंकि आप जितने ज्यादा Cashback जीत जाते हैं। वह सभी आप कमा पाते हैं। फोन पर आपको हर ट्रांजैक्शन पर कैशबैक देता है उसके अलावा रेफरल पर आपको बहुत ज्यादा Cashback मिलता है Referral पर मिलने वाला कैशबैक आपको पैसों के रूप में मिलता है।
शुरुआत में जब Phone Pe से Cashback मिलता था तो कैशबैक से मिले उन रुपयों को हम बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाते थे। लेकिन वर्तमान में हम कैशबैक को बैंक में ट्रांसफर नहीं कर सकते। लेकिन आज भी कैशबैक का उपयोग हम Recharge, Bill Payment, Shopping इत्यादि में कर सकते हैं। Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में हमने नीचे step by step आपको बताया है।
इसे भी पढ़े :- Vision 11 से पैसे कैसे कमाए?
पहला लेन देन करे और Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye
Phone Pe अकाउंट बनाने के बाद जब आप अपना सबसे पहला लेनदेन करते हैं तो आपको Phone Pe की तरफ से लगभग ₹200 का कैशबैक मिलता है। जैसे कि आप Phone Pe से अपना पहला Recharge, Money Transfer करते हैं तो आपको पहले लेनदेन पर मिलने वाला Cashback आपके Phone Pe Wallet में मिलता है।
Referral Program द्वारा Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye
Phone Pe प्रत्येक Refferal पर आपको ₹200 का कैशबैक देता है। जो आपके Phone Pe Wallet में जुड़ जाता है। रेफरल करने के लिए आपको Refferal ऑप्शन में जाना होगा और वहां से एक क्लीन की को किसी के साथ साझा करके उसका फोन पर अकाउंट बनाकर पहला लेनदेन करना होगा।
पहले फोन पर आपको सिर्फ ₹75 ही प्रत्येक रेफरल के देता था लेकिन वर्तमान में आपको एक रेफरल करने पर ₹200 का कैशबैक मिलता है इसलिए आप यदि 1 दिन में 10 लोगों को फोन पर रेफरल रेफर कर देते हैं तो आपको ₹2000 मिल जाते हैं फोन पर के द्वारा आप ₹2000 मात्र 30 से 40 मिनट में कमा सकते हैं। यदि आप और भी अधिक लोगों को Refferal करते हैं तो आप और भी अधिक पैसा कमा सकते हैं।
आप जिन लोगों को Refferal करते हैं उनको भी Phone Pe ragistration करने के बाद पहला Transction करने के बाद 200 ₹ मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें – RTPS 4 Bihar Plus Service Portal
PhonePe को किसने बनाया है?
Phone Pe को Flipcart के Co Group National Payment Corporation ने बनाया है। जिसको Yes Bank संचालित करता है।
PhonePe Referral code कैसे शेयर करें
आपको Phone Pe के Refferal Section पर Click करना है।
उसके बाद Invite पर Click करके Phone Pe Refferal Link को Copy करके WhatsApp, WhatsApp Group, Facebook पर लोगो के साझा करें। जिसके बाद आपको कम से कम 100₹ मिलते हैं।
जो Cashback आपको मिलता है वह आपके Phone Pe Wallet में मिलता है।
Note: जब कोई आपके Refferal Link के द्वारा Phone Pe Ragistration करके Phone Pe से पहला Transaction करता है तभी आपको Cashback मिलता है।
PhonePe Customer care Number
अधिकतर लोगों को Phone Pe Customer Care Number के बारे में नहीं पता। यहां पर हमने आपको Phone Pe Customer Care Number दिए हैं।
Phone Pe Customer Care Number
- +91 80687 27374
- 022 6872 7374
FAQ : Phone Pe से पैसे कैसे कमाए? Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye
1. PhonePe क्या है?
Payment Transfer करने का App है। जिसको Flipcart ने Develop किया है। जिसे Yes Bank संचालित करता है। Phone Pe से Recharge, Bill Payments, Money Transfer, Train & Flight Ticket Booking आदि काम आसानी से कर सकते हैं।
2. Phone Pe Customer care Number क्या है?
Phonepe Customer Care Number
- +91 80687 27374
- 022 6872 7374
3. Phone Pe मे Account बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
Phone Pe में Register करने के बाद आपको Bank Account लिंक करना पड़ता है जिसके लिए आपके पास निम्न चीजें होनी चाहिए :-
- Bank में Mobile Number Link होने चाहिए।
- ATM Card(Debit Card/Credit Card) होना चाहिए।
यह दोनो चीजें आपके पास होनी चाहिए।
4. Phone Pe से Bank Balance कैसे Check करे?
Phone Pe से Bank Balance चेक करने के लिए Request Bank Balance पर Click करें। इसके बाद आपको UPI Pin Enter करना होगा जिसके बाद आपके Bank Account का Balance show हो जायेगा।
Conclusion: Phone Pe से पैसे कैसे कमाए? Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye
आशा है दोस्तो हमने आपको यहां पर बताया गया है की PhonePe क्या है? PhonePe se Paise Kaise Kamaye? PhonePe पर Account कैसे बनाएं? Phone Pe से Bank Balance कैसे पता करें? Phone Pe Referral code कैसे शेयर करें? Phone Pe Referral कैसे करें? PhonePe Customer care Number क्या है? जैसी सभी जानकारी आपको यहां दी है।
इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें। ताकि उनको भी Phone Pe के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो। यदि इस लेख से संबंधित आपका कोई सवाल है तो नीचे Comments बॉक्स में जरूर पूछे। हम जल्द जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
Related posts to Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye
- Feedback देकर पैसे कैसे कमाए
- Memechat App Se Paise Kaise Kamaye
- YouTube से पैसे कैसे कमाए
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए