Off Page SEO Techniques in Hindi : आज हम जानेगे कि Off Page SEO क्या है (What is Off-Page SEO) और कैसे करे? वेबसाइट को SERP (Search engine result page) में लाने के लिए SEO techniques का use किया जाता है।
Blog और Website पर traffic लाने के लिए Search Engine Optimization (SEO) बहुत जरूरी होता है। SEO के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है। SEO करने के लिए 2 techniques का उपयोग किया जाता है।
- On Page SEO
- Off Page SEO
चलिए जानते है SEO क्या है? Off Page SEO techniques in Hindi
Contents
- 1 Off Page SEO क्या है?
- 2 Off Page SEO क्यू आवश्यक है?
- 3 Off Page SEO कैसे करे
- 4 Backlink बनाए
- 5 Social Media Sites का उपयोग
- 6 Search Engine Submission
- 7 Forum Submission
- 8 Blog Directory Submission
- 9 Social Bookmarking Sites का use करे
- 10 Images Share करे
- 11 Questions & Answer Sites को join करे
- 12 Guest Post करे
- 13 Video Marketing करे
- 14 Off Page SEO in Hindi
Off Page SEO क्या है?
Off Page SEO जिसमे हम SERP (Search Engine Results Page) में रैंक बढ़ाने के लिए Domain Authority बढ़ाने के लिए काम करते है। Domain Authority बढ़ाने के लिए Quality Backlink बनाते है और Social Media की सहायता लेते है।
सरल शब्दों में – Blog या Website को promote करने के लिए जिन तरीकों का उपयोग किया जाता है उसे ही Off Page SEO कहते है।
Off Page SEO क्यू आवश्यक है?
Off Page SEO Blog या Website के लिए बहुत आवश्यक है। On Page SEO और off Page SEO ही Website की Ranking को बढ़ाते है।
- Website पर traffic बढ़ता है।
- Website पॉपुलर होती है।
Website Domain Authority बढ़ाने में off Page SEO बहुत जरूरी है। जब किसी keyword पर बहुत सारे आर्टिकल published हो तब Search Engine Off Page SEO के आधार पर website को रैंकिंग कराता है।
जिस Website की Quality Backlink ज्यादा हो और उसे Social Media पर ज्यादा share किया गया हो। तो उसकी Ranking जल्दी और top में होती है।
Off Page SEO कैसे करे
आप समझ गए होगे की Off Page SEO क्या है और यह कितना जरूरी है।
अब जानते है Off Page SEO कैसे करें।
Backlink बनाए
Off Page SEO में सबसे मुख्य कार्य Quality Backlink बनाना होता है। जिससे हमारे Blog या Website पर High Authority website से traffic आने पर हमारी Website की Authority भी बढ़ती है। और गूगल हमारी Website पर trust करने लगता है।
Backlink दो प्रकार के होते है।
- Do Follow Backlink
- No Follow Backlink
Do Follow Backlink Best होते है।
Social Media Sites का उपयोग
Social Media का उपयोग SEO techniques के नजरिए से बहुत अच्छा होता है। Google हमेशा Social activity पर नजर रखता है। जिसके द्वारा आप Website रैंकिंग को boost करता है।
Website पर आर्टिकल्स published करने के बाद उसको Facebook, Twitter जैसी Social Sites पर साझा जरूर करे। जिससे Website पॉपुलर होने के साथ साथ traffic भी आता है। Quality Backlink बनती है।
Website को Popular बनाने का सबसे अच्छा तरीका है।
Search Engine Submission
आर्टिकल Published करने के बाद सबसे पहला काम Search Console में Submit करना होता है। जिससे Indexing जल्दी से हो जाए।
Search Engine अपने आप ही नए published आर्टिकल को खोज लेता है लेकिन इस process में समय लगता है। Search Engine जैसे Google Search Console, Bing Webmaster Tool आदि।
Forum Submission
Blog या Website की niche से संबंधित forums को ज्वाइन करे। क्योंकि forums पर बहुत लोग हमेशा active होते है जो questions पूछते रहते है। आप उनके सवालों का जवाब दे और वह अपनी website का url भी डाले। जिससे Website पॉपुलर बनती जाती है। और लोग Website को पसंद भी करते है।
कोशिश करे की Do Follow forums को join करे जिससे Quality Backlink भी मिल सके।
इसे भी पढ़ें : Facebook Se Paise Kaise Kamaye – Best Top 8 तरीके
Blog Directory Submission
Website को promote करने के लिए और Quality Backlink बनाने के लिए Blog Directory Submission का use किया जाता है। आप अपनी website के niche से संबंधित और High Domain Authority वाली Blog Directory को select करे।
Blog Directory Submission से result मिलने में थोड़ा समय लगता है लेकिन बहुत अच्छे result मिलते है।
Social Bookmarking Sites का use करे
Website को promote करने के लिए Social Bookmarking बहुत अच्छा विकल्प है। जहां से अच्छा खासा traffic मिलता है।
Social Bookmarking Sites में अपनी Posts का url submit करे और लोगो के questions का answer दे।
मैं Quora पर अपनी website को updated रखता हू और लोगों के questions का जवाब देते समय अपनी Website के आर्टिकल का link भी वहां add करता हू। इस प्रकार मैं Quora से अपनी Website पर traffic लेकर आता हू।
जब हम आर्टिकल लिखते है तो हम images का भी उपयोग करते है। इन्ही images को हम Picasa, Flicker जैसी website पर साझा करे। जब कोई blogger इन images को उपयोग करता है तो हमें Do Follow Backlink मिल जाती है। जो Website के लिए बहुत अच्छी है।
Questions & Answer Sites को join करे
Questions & Answer Sites को join करके वेबसाइट पर traffic Increase करना बहुत आसान है। अपनी website से संबंधित niche वाली Questions & Answer Sites join करके वहां questions के answer लिखे। जिसमे अपनी वेबसाइट का url भी add करें।
इस प्रकार Questions & Answer Sites से आपको Quality Backlink और अच्छा खासा traffic मिलता है और साथ ही में वेबसाइट की प्रमोशन भी हो जाती है।
Guest Post करे
Guest Post करके वेबसाइट पर traffic लाना, एक बहुत अच्छा तरीका है। High Domain Authority वेबसाइट पर Guest Post लिखें। जिसके द्वारा हमें एक Backlink मिलता है। जब लोग उस लिंक के द्वारा हमारी वेबसाइट पर आते है तो हमारी वेबसाइट का traffic Increase होता है और High Domain Authority वेबसाइट से Backlink मिलने के कारण वेबसाइट भी पॉपुलर होती है।
Video Marketing करे
Video Marketing के द्वारा वेबसाइट पर अच्छा खासा traffic लाया जा सकता है। Website से संबंधित वीडियो बनाकर YouTube, Vine, Vimeo जैसे Video Platform पर Upload करके वहां से traffic को वेबसाइट पर लाया जा सकता है।
आजकल बहुत वेबसाइट Video Marketing के द्वारा वेबसाइट पर traffic लाती है क्योंकि वर्तमान में 80% लोग वीडियो देखते है और इसी तरीके से Website पर अच्छा खासा traffic मिल सकता है।
अब आपको पता चल गया होगा कि Off Page SEO वेबसाइट के लिए कितना ज्यादा Helpful है। कैसे हम Off Page SEO के द्वारा अपनी वेबसाइट को promote करने के साथ साथ Website को पॉपुलर भी बना सकते है।
Off Page SEO in Hindi
आशा है दोस्तों आपको Off Page SEO के बारे में जानकारी पसंद आई होगी और आपको Off Page SEO करना भी आ गया होगा।
यदि आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो हमें Comment में जरूर बताएं।
✦ यह पोस्ट पढने के लिए आपका धन्यवाद ✦
Releated : Off Page SEO
Blog/Website को setup कैसे करे | Backlink Kaise Banaye |
Google Adsense Approval | Bhooton Ki Kahani |