महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022 : आजकल हर इंसान पैसे कमाना चाहता है और अपनी मनपसंद की चीजे करना चाहता है। पैसे जीवन की मूलभूत आवश्यकता है। पिछले साल कोरोना महामारी में लोगो को पैसे की कमी के कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है। घर का सारा काम काज देखने वाली हाउसवाइफ हो या स्कूल कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स सभी आजकल पैसे कमाना चाहते है।
लेडीज घर बैठे पैसे कैसे कमाए? महिलाओं के लिएं सबसे अच्छा जॉब कौनसा है? महिलाए घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022? महिलाओं के घर बैठे पैसे कमाने के रोजगार कौन कौनसे है? आइये जानते है महिलाए घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022? Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2022? के बारे में पूरी जानकारी है यहाँ।
वर्तमान में बढ़ती मंहगाई और कोरोना महामारी की मार ने अच्छे से समझा दिया कि पैसे की क्या कीमत है सिर्फ एक व्यक्ति कमाए वह काफी नहीं है इसलिए महिलाएं घर बैठकर भी पैसे कमा सकती है।
वर्तमान समय में बच्चों के सपने उनके खर्चे परिवार की जिम्मेदारियों के खर्चे इन सब के लिए पैसों की बहुत जरूरत पड़ती है अगर आप अपने सपनों को घर बैठे पूरा करना चाहते हैं तो घर बैठे पैसे कैसे कमाए यह जरूर देखें और अपने और अपने बच्चों के अपने परिवार के सपनों को पूरा करने में उनकी मदद करें।
हमें मेहनत और दिमाग से सोचने की बहुत जरूरत पड़ती है। जिंदगी में कुछ पाना है तो बगैर मेहनत के कुछ भी नहीं मिलेगा, इसलिए लाइफ में कुछ करने के लिए मेहनत तो करनी पड़ती है। आपने जिंदगी में कुछ करने का सोचा है तो आप को कोई नहीं रोक सकता। आप में वह चीज करने की लगन होनी चाहिए। उस काम को करने के प्रति उत्साह होना चाहिए। इस लेख में आपको बताया जाएगा कि महिलाएं घर बैठे पैसा कैसे कमाए है जो आपके सपने पूरे करने में आपके लिए मददगार रहेंगे अगर आपको Financialy Independent होना है तो इस लेख को जरूर पढ़ें। यह आपकी जानकारी के लिए बहुत मददगार होगी।
Contents
- 1 Important Tips : महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022?
- 2 2022 में महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- 3 गृहणी महिलाओं के लिए काम | महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- 4 Tuition classes से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- 5 Beauty Parlour से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- 6 टिफिन सर्विस से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- 7 Online work for ladies । महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022?
- 8 Website blogging से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- 9 YouTube से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- 10 Affiliate marketing से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- 11 Influencer marketing से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- 12 Social Media से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- 13 Content writer से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- 14 Freelancing से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- 15 Social marketing से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- 16 Vlogger बनाके महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- 17 Online Work से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- 18 निष्कर्ष : महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022?
Important Tips : महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022?
वर्तमान समय में बहुत सी महिलाएं घर बैठे ही पैसे कमा रहे है और अपने सपनों को पूरा कर रही है। वे अपने परिवार की जिम्मेदारियों के साथ-साथ पैसों की कमी को कम करने की भी पूरी कोशिश कर रही है। अपने परिवार को भी संभालती है और अपने काम को भी घर बैठे भी पूरा करते है। हर औरत का एक खुद का सपना होता है जो जिम्मेदारियों के बोझ तले दब जाता है परिवार और बच्चों की जिम्मेदारियों के चलते वह सपने कहीं ना कहीं खो जाते है।
हर औरत को अपने सपने पूरे करने का पूरा हक है अगर वह अपने पैरों पर खड़े होते है तो फाइनेंशली इंडिपेंडेंट हो जाएंगी तो खुद के साथ अपने परिवार के सपनों को भी पूरा करने में मदद करेंगी।
हर इंसान की एक अलग quality होती है उसके सोचने समझने का तरीका अलग होता है। हमारे माता पिता ने हमें Education दे है और अपने पैरों पर खड़ा होने की क्षमता भी दी है। दुनिया में हर इंसान अलग होता है हर इंसान की विचारधारा अलग होती है।
लेकिन हर इंसान में एक अलग Quality जरूर होती है जो हमें आगे बढ़ाने में हमें अपने पैरों पर खड़ा होने की सीख देती है। हर महिला अपना काम अलग तरीके से कर सकते है जो उसे अच्छा लगता है कर सकती है जिस काम में उसकी रुचि है जैसा सही लगे आपको वही करना चाहिए।
अगर आप में काबिलियत है तो आप एक छोटे से काम को एक बहुत बड़ी कामयाबी तक लेकर जा सकते है। एक बड़ा रूप आप उस काम को दे सकते है कोई भी काम छोटा नहीं होता है। वह आपके काबिलियत पर निर्भर है कि आप उस काम को कहां तक लेकर जाते है।
Prafull billore MBA चायवाला यह नाम आज पूरे भारत में बहुत प्रभावित तरीके से फैल रहा है। इस चाय वाले का नाम सबने सुना है एक साधारण सा लड़का जिसने MBA के बिना किसी के बारे में सोचे अपना एक सड़क किनारे चाय की छोटी सी दुकान से शुरुआत की। देखने में यह काम बहुत छोटा है लेकिन आज इन्होंने अपनी मेहनत और लगन और अपनी सोच से इस छोटे से दुकान को करोड़ों के व्यापार में बदल दिया। यह इनकी काबिलियत थी अगर यह सोच लेते कि यह चाय की दुकान एक छोटी सी चीज है तो आज यहां तक नहीं पहुंचते। इन्होंने अपनी सूझबूझ के साथ अपने काबिलियत के दम पर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया। इसलिए कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता वह काम आपकी काबिलियत पर निर्भर करता है।
- महिलाएं घर पर कौनसा काम करके पैसे कमाए?
- महिलाएं आत्मनिर्भर कैसे बने?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022?
- घर बैठे जॉब कैसे करें महिलाएं
कुछ ऐसे तरीके जानते है जिनसे महिलाएं अपना खुद का काम शुरू कर सकती हैं और घर बैठकर पैसा कमा सकते है और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकती है।
इसे भी पढ़ें : Facebook Se Paise Kaise Kamaye – Best Top 8 तरीके
2022 में महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
2022 में हम पैसे कमाने के कुछ तरीके देखेंगे हम पैसे दो तरीके से कमा सकते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन यह दोनों से हम घर बैठे पैसे कमा सकते है। भारत देश में प्रधानमंत्री जी ने Digital India की शुरूआत की है। जिसके द्वारा हम इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। वर्तमान समय में इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमाए के बारे मे जानते है।
कोरोना के बाद से यह Social Distancing की वजह से लोग Work From Home और Online Work करने लग गए है। जिस कारण आनलाइन पैसे कैसे कमाए की जानकारी की भरमार हो गई है।
महिलाए घर बैठे पैसे कैसे कमाए के बारे में यहां कई जानकारी दी गई है आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी काम करके घर बैठे पैसे कमाए।
गृहणी महिलाओं के लिए काम | महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
वर्तमान में Education का स्तर अच्छा हो गया है। महिलाएं भी पढ़ने लग गई है। विवाहित महिलाएं घर का काम करने के बाद बचे हुए समय का सदुपयोग अपने परिवार की आर्थिक सहायता करने के लिए भी करती है। पढ़ी लिखी होने के कारण वह हमेशा सोचती है की बचे हुए समय में वो अपनी Education की सहायता से घर बैठे पैसे कमाए। इसलिए महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए के लिए यहां पर महिलाएं घर बैठे कौनसे काम करें इसकी जानकारी दी है। ताकि घर काम करने के बाद वह अपने सपनो को पूरा करने और परिवार की आर्थिक सहायता करने में जुट जाए।
इसे भी पढ़े :- Vision 11 से पैसे कैसे कमाए?
Tuition classes से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
पिछले साल आई कोरॉना महामारी में Education System को बिल्कुल अस्त व्यस्त कर दिया है जिस कारण बच्चे पढ़ाई से काफी दूर हो गए। वर्तमान में स्कूल,कॉलेज चालू हो गए है लेकिन बच्चे अभी भी पढ़ाई में कमजोरी का सामना कर रहे है। इसलिए घर पर रहने वाली महिलाएं जो Job करने के लिए घर से बाहर नहीं जा सकती उनके लिए घर पर ही बच्चों को Tution देना सबसे बेहतर विकल्प है। यह इसलिए भी अच्छा विकल्प है पैसे कमाने का क्योंकि इसमें आप Education से जुड़े रहते है।
घर पर Tution शुरू करने के अलावा और भी कई अन्य work है जिनसे महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए।
- सिलाई सिखाना
- मेहंदी सिखाना
- Craft and draft
Beauty Parlour से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
वर्तमान में ब्यूटी पार्लर का चलन बहुत बढ़ गया है। प्रत्येक महिला हफ्ते, महीने में दो चार बार खुद को सजाने संवारने ब्यूटी पार्लर जरूर जाती है। और अच्छे खासे पैसे खर्च करती है। जो महिलाएं ब्यूटी टिप्स जानती है। जिनको पार्लर के बारे में जानकारी है वो घर पर ही ब्यूटी पार्लर का सेटअप करके ब्यूटी पार्लर बना सकती है। अपनी जानकारी के लोगो को Call और WhatsApp के द्वारा अपने पार्लर की जानकारी दे सकती है। कॉलोनी और सोसायटी में भी इसके बारे में बताए। ताकि जल्दी ही आपके पास महिलाए, कॉलेज की लड़कियां आने लग जाए और आपका ब्यूटी पार्लर का काम शुरू हो जाए।
त्योहारों या शादी के सीजन में आप स्पेशल डिस्काउंट ऑफर निकाल कर अपने पार्लर में महिलाओं को आकर्षित कर सकते है। शादियों में छोटी छोटी लड़कियों और सब महिलाओं को सजने का शौक होता है। इस प्रकार आप ब्यूटी पार्लर से घर बैठे पैसे कमाए। घर बैठे पैसे कैसे कमाए का यह बहुत अच्छा जवाब है।
टिफिन सर्विस से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
वर्तमान समय में लोग काम, पढ़ाई और अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए घर से बाहर जाते है। कुछ लोग ज्यादा काम होने की वजह से और पढ़ाई को पूरा समय दे पाए इसकी वजह से उनके पास समय नहीं होता इसलिए वह लोग खाना नहीं बना पाते है इस स्थिति में वह टिफिन मंगवाते है।
जिन महिलाओं को खाना बनाने का शौक है वो खाना बनाकर घर बैठे पैसे कमाए। जो घर बैठकर महिलाएं आराम से बना सकती है। यदि आप खाना बनाने में माहिर है तो यह बहुत फायदेमंद है क्योंकि इसमें आपको किसी Professional Degree की जरूरत पड़ती है। आपको खाना बनाने की सभी रेसिपी आनी चाहिए जो आप घर में अपनी दादी नानी से सिख सकते है। जब आप खाना बनाकर भेजे तो उनको खाना घर जैसा लगना चाहिए। ताकि आपकी टिफिन सर्विस को वह और भी लोगो को Recommended कर सके। इस प्रकार आप खाना बनाने के हुनर से घर बैठे पैसे कमाए।
Online work for ladies । महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022?
महिलाएं घर बैठकर ऑनलाइन काम करके भी पैसा कमा सकती है। आजकल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बहुत तेजी से फैल रहा है। Social Media पैसे कमाने में बहुत मददगार है अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहती हैं तो ऑनलाइन Business शुरू कर सकती है। जिसके लिए आपके पास Mobile या Computer का होना जरूरी है।
महिलाओं के लिए ऑनलाइन वर्क की जानकारी आगे दी गई है।
Website blogging से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
यदि आपको लिखना पढ़ना पसंद है तो आप Blogging शुरू कर सकते हो। यह बहुत ही साधारण सा तरीका है जिसके द्वारा लोग महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए। जो लोग हमेशा सोचते रहते है की महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए? वो यह काम करे सकते है।
इसमें आप साधारण तरीके से मोबाइल या कंप्यूटर में ब्लॉग लिख सकते है। इसमें आपको कोई Coding का होना जरूरी नही है। जिस प्रकार आप डायरी लिखते है। उसी प्रकार आप Blog लिखकर घर बैठे पैसे कमा सकते है। इस काम को महिलाए, घर पर रहने वाले लोग, स्टूडेंट्स सभी बहुत सरलता से कर सकते है।
जब आपका Blog Popular हो जाता है तो आप घर बैठे पैसे कमाए। इसके कई तरीके है जैसे :-
- Ads से पैसे कमाए
- Brand Promotion से पैसे कमाए
- Sponsorship से पैसे कमाए।
- Affiliate Marketing से पैसे कमाए।
(Tips:- कॉलेज स्टूडेंट्स Website Blogging अपने मोबाइल में भी कर सकते है। कंप्यूटर का होना जरूरी नही है।)
YouTube से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
YouTube बहुत अच्छा विकल्प है। कई लोग YouTube से घर बैठे पैसे कमा रहे है। YouTube ने लोगो को फेम और पैसा दोनो दिए है। आज के दिन यह सबसे बेहतर विकल्प है जिसके लिए किसी प्रकार की डिग्री, डिप्लोमा की जरूरत नहीं है। ज्यादातर लोग सोचते है की YouTube से पैसे कैसे कमाए?
आजकल बच्चे, बड़े, बूढ़े, शिक्षक, स्पोर्ट्स मैन, चित्रकारी करने वाले सभी प्रकार के टैलेंटेड लोग YouTube पर अच्छे पैसे कमा रहे है। एक्टर, व्लोगर भी अपनी दिनचर्या का वीडियो बनाकर अपलोड करते है। कुछ ही दिनों में ही बढ़िया पैसे कमाने लगते है।
यदि आपके पास किसी प्रकार का टैलेंट है तो आप भी उससे संबंधित वीडियो बनाकर YouTube पर अपलोड करे। धीरे धीरे आपके चैनल पर traffic आने लगता है। जब आपके चैनल पर अच्छी ऑडियंस आने लग जाए तो आपके चैनल का monetization चालू हो जायेगा। जिससे आपकी income भी होने लग जायेगी।
यदि आप चेहरे को दिखाए बिना वीडियो बनाना चाहते है तो इसके लिए कई कैटेगरी है जैसे : कार्टून वीडियो, न्यूज वीडियो, एनिमेशन वीडियो आदि। इस प्रकार के वीडियो बनाने के लिए आपके पास महंगे मोबाइल का होना जरूरी नही है। इस प्रकार आप YouTube से घर बैठे पैसे कमाए।
YouTube से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022?
- AdSense Revenue से पैसे कमाए।
- Channels Promotion से घर बैठे पैसे कमाए।
- Sponsorship से घर बैठे पैसे कमाए।
- Brand Promotion से घर बैठे पैसे कमाए।
- Affiliate Marketing से घर बैठे पैसे कमाए।
इस बात का ध्यान रखें कि आपकी वीडियो कॉपीराइट फ्री हो आप कोई भी कॉपीराइट फ्री इमेज लगा सकते हैं और वीडियो रिकॉर्ड करके आप यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है।
Affiliate marketing से यदि आपके पास किसी प्रकार का टैलेंट है तो आप भी उससे संबंधित वीडियो बनाकर YouTube पर अपलोड करे। धीरे धीरे आपके चैनल पर traffic आने लगता है। जब आपके चैनल पर अच्छी ऑडियंस आने लग जाए तो आपके चैनल का monetization चालू हो जायेगा। जिससे आपकी income भी होने लग जायेगी।
यदि आप चेहरे को दिखाए बिना वीडियो बनाना चाहते है तो इसके लिए कई कैटेगरी है जैसे : कार्टून वीडियो, न्यूज वीडियो, एनिमेशन वीडियो आदि। इस प्रकार के वीडियो बनाने के लिए आपके पास महंगे मोबाइल का होना जरूरी नही है। इस प्रकार आप YouTube से घर बैठे पैसे कमाए।
YouTube से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- AdSense Revenue से महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए।
- Channels Promotion से घर बैठे पैसे कमाए।
- Sponsorship से घर बैठे पैसे कमाए।
- Brand Promotion से महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए।
- Affiliate Marketing से घर बैठे पैसे कमाए।
इस बात का ध्यान रखें कि आपकी वीडियो कॉपीराइट फ्री हो आप कोई भी कॉपीराइट फ्री इमेज लगा सकते हैं और वीडियो रिकॉर्ड करके आप यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : WhatsApp पैसे कमाने के Top 15 Best तरीके
Affiliate marketing से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
ऑनलाइन पैसे कमाए के बारे में जानने के इच्छुक लोगों के लिए Affiliate Marketing से महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए। इसके आपको Amzone/Flipkart के Affiliate Program को ज्वाइन करे। और वहा से product के Affiliate Link को साझा करे।
आप जितनी ज्यादा sales करते है उतना ज्यादा आपको commision मिलता है। इस प्रकार आप Affiliate Marketing से महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए।
आप अपनी पसंद से एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हैं यह घर बैठे पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा Source है।
Influencer marketing से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
इनफ्लुएंसर मार्केटिंग हाउसवाइफ के पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा जरिया है यहां से औरत अपना खुद का नाम अपनी खुद की पहचान बना सकती हैं और घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकती हैं
और आपका सपना है लोग आपको जाने लोग आपसे प्यार करें लोग आपके प्रति प्रभावित हो आपकी बातें सुनने तो आप सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स बन जाए वहां लोग आपको फॉलो करेंगे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से आप अपना खुद का नाम बना सकते हैं आप फेमस हो सकते हैं लोग आपको पहचानने लगते हैं और आप उसे पैसे कमा सकते हैं
Social Media से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
आजकल कई लोग Social Media से घर बैठे पैसे कमाते है। आप लोग भी सोच रहे होंगे की Social Media से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? क्या तरीके है Social Media से घर बैठे पैसे कमाने के? जो लोग दिन रात Social Media का use करते है उनको जरूर जानना चाहिए की Social Media से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn, WhatsApp जैसे Social Media प्लेटफॉर्म से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।
Facebook से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
जो लोग दिन रात Facebook चलाते है उनको यह नहीं पता होगा की Facebook से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? लेकिन आजकल कई लोग Facebook से घर बैठे पैसे कमाते है। Facebook से घर बैठे पैसे कमाने के लिए इन Steps को Follow करें:-
- Facebook पर एक Category से संबंधित Page बनाना होगा।
- Page पर रोजाना नियमित रूप से Post डालते रहे।
- ज्यादा से ज्यादा लोगो को Page से जोड़े।
- Page की Reach बढ़ाए।
- Facebook Ads लगाकर पैसे कमाए।
- Sponsorship से पैसे कमाए।
- दूसरे Facebook Pages को Promote करके पैसे कमाए।
- Brand Promotion करके पैसे कमाए।
- Affiliate से पैसे कमाए।
(नोट:- Facebook से घर बैठे पैसे कमाने के कई तरीके है लेकिन इन सभी तरीकों से आप तभी पैसे कमा सकते है जब आपके Facebook Page पर अच्छी ऑडियंस हो। इसलिए Facebook Page पर Audience बढ़ाने की कोशिश करें। जितनी ज्यादा audience होगी उतने ही ज्यादा आप Facebook से महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए।)
Instagram से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
आजकल Instagram का trend बहुत है। ज्यादा से ज्यादा लोग Instagram से जुड़े हुए है। लेकिन सभी इसका use सिर्फ reels बनाने, messages करने, टाइमपास करने के लिए करते है। वे नहीं जानते की Instagram से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? Instagram से पैसे कैसे कमाए? गृहणी महिलाएं अपनी बचे हुए वक्त में Instagram से महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए।
Instagram पर अपनी पसंद से Account बनाए। Account एक special category से Related बनाए। रोजाना उस Category से Related पोस्ट,Reels, Videos अपलोड करे। ज्यादा लोगों को जोड़े। पेज की Reach बढ़ाए। अकाउंट को popular बनाएं।
Instagram से घर बैठे पैसे कमाए
- Brand Promotion करके पैसे कमाए।
- Sponsorship से घर बैठे पैसे कमाए।
- Account Promotion करके पैसे कमाए।
- Affiliate Marketing से पैसे कमाए।
(नोट:- आपका Instagram Page जितना अधिक Popular होगा आपको उतने अधिक अच्छे Offer मिलेंगे। और आप Instagram से महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए।)
WhatsApp से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
गृहणी महिलाओं के लिए WhatsApp से पैसे कमाने का यह तरीका बहुत ही अच्छा है। WhatsApp से महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए के लिए आपको एक WhatsApp Group बनाना होगा। Group में ज्यादा से ज्यादा active लोगों को जोड़े।
WhatsApp Group एक Category से Related बनाना है। जैसे :-
- Clothes Group
- Daily उपयोग में काम आने वाली चीजों से Related
- Jwellery से Related
- Beauty Products से Related
- 99 Rs Store (जहां 99 रुपए में चीजें मिलती है)
- Any Other जो आपकी पसंद की हो।
WhatsApp से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए।
WhatsApp से पैसे कमाने के लिए सभी Steps को Follow करें।
- रोजाना नई नई चीजे Group में साझा करें।
- Special offer रखे।
- Rewards रखें (जैसे : 2,000 Rs की Shopping पर कोई चीज Free देने की)
- Active लोगों को जोड़े।
(नोट:- WhatsApp Group से जितनी ज्यादा आपकी Sales होगी उतना ही आपको अच्छा Comission मिलता है। ऐसे आप WhatsApp से घर बैठे पैसे कमाए।)
Content writer से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
यदि गृहणी महिलाएं पढ़ी लिखी है और उनको अभी पढ़ने लिखने का शौक है तो वे अपने शौक को अपनी Income का Source बना सकती है। मतलब की वो महिलाएं Content Writing से घर बैठे पैसे कमाए।
आप किसी Blogger के लिए Content Writing करके पैसे कमाए। इससे आपको किसी तरह की न कोई परेशानी होती है बल्कि आप अपनी मां मर्जी के अनुसार work कर सकती हो।
Content Writing से महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए।
- News Articles लिखकर महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए।
- Beauty Products/Daily Used Products Review लिखकर महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए।
- Educational content लिखकर महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए।
- Home Remedies लिखकर महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए।
- Kitchen रेसिपी लिखकर पैसे कमाए।
(नोट: Content Writing में आपको Content के बारे में पूरी जानकारी, बिल्कुल सटीक तरीके से लिखनी होती है।)
Freelancing से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
महिलाएं घर बैठे पैसे कमाने के लिए Freelancing करके भी घर बैठे पैसे कमाए। Content Writing, Marketing जैसी Service देकर आप Freelance कर सकते है। और भी कई Services sell करके घर बैठे पैसे कमाए।
Freelance में आप खुद के Boss खुद होते है। आप जितना समय Freelance में देते है उतने ही अधिक पैसे होते है। Freelance आप अपने Computer, Laptop से कही भी कर सकते है।
Social marketing से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
वर्तमान में कई Companies रोजाना अपने products लॉन्च करती है जिनकी मार्केटिंग के लिए वे कई तरीके की स्ट्रेटजी को follow करते है जैसे: Calling Promotion, Social Media Promotion, Ads Promotion आदि।
जिन महिलाओं के पास समय रहता है वे Companies के Products का Promotion करके घर बैठे पैसे कमाए। आप अपने बचे हुए समय का सदुपयोग करके पैसे कमाए।
Vlogger बनाके महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
YouTube का चलन बढ़ने से Vlogger बनाने का भी Trend बढ़ गया है। आप भी अच्छे अच्छे Vlogger बनाकर घर बैठे पैसे कमाए। इसके लिए आपके पास किसी Degree,Diploma की कोई आवश्यकता नहीं है। बस आप अपनी दिनचर्या का वीडियो बनाकर YouTube पर अपलोड करें और Vlogger से महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए।
Online Work से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
आप Tiffin Services, Tuition Service, Content Writing को Online Service देकर भी महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए। कई लोग है जिनके पास काम बहुत ज्यादा होता है और वो अकेले नहीं कर पाते इसलिए इनको Helper की आवश्यकता होती है। जिसके लिए वे Online Search करते है और लोगो को Hire करते है। इसलिए अपनी Skills को ऑनलाइन Platform पर जरूर Submit करे ताकि आपको जल्दी ही Work मिले और महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए। आपमें जितनी ज्यादा Skills होंगी आप उतने अधिक महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए।
निष्कर्ष : महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022?
आशा है दोस्तों आपको समझ आया होगा की महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए, महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए। आपके परिवार में जितनी भी महिलाएं है उनको यह जरूर साझा करें ताकि वे भी अपनी योग्यता और skills के According घर बैठे पैसे कमाए।
यदि आपके किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप Comments बॉक्स में पूछ सकते है। ही जल्दी ही जवाब देने की कोशिश करेंगे।
Related Post महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022?
- CoinDCX क्या है ? Coin DCX से पैसे कमाने के Top 3 Best तरीके
- MX taka Tak से पैसे कमाने के Top 8 Best तरीके