इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ने पर हमारे पास लोगों से पैसे मांगने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहता , ऐसे में हम कई बार पैसे की व्यवस्था करने में असफल रहते हैं। इसीलिए आज हम जानने वाले हैं कि पर्सनल लोन कैसे लें? पर्सनल लोन लेने से पहले आपको अपना सिबिल स्कोर पता होना चाहिए। यदि आप Cibil Score अच्छा है तो आपको तुरंत ही लोन अप्रूवल दे दिया जाता है और आप लोन राशि को अपने बैंक खाते में जमा कर पाते हैं। Kreditbee Loan Kaise Le? इसी की जानकारी आपको देगें और साथ में आपको बताएंगे की Mobile Se Loan Kaise Le?
Kreditbee Instant Personal Loan App है जो आसानी से किसी भी व्यक्ति को लोन दे देता है। Kreditbee Personal Loan Salaried और Self Employee दोनों प्रकार के लोगों को आसानी से Loan दे देता हैं। Kreditbee Personal Loan लेने के लिए अधिक दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती है। अब सवाल आता है कि क्रेडटबी पर्सनल लोन कैसे ले? Kreditbee Se Loan Kaise Le? इसके लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ ताकि Kreditbee Instant Personal Loan से जुड़ी सभी जानकारी आपको पता चलें। और आप आसानी से Kreditbee Instant Personal Loan के लिए आवेदन कर पाए।
Kreditbee Instant Personal Loan में 10 हजार रूपये से 50 हजार रुपये तक का Loan आसानी से कुछ Steps को Follow करन पर मिल जाता है। जिसके लिए किसी भी विशेष दस्तावेज की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
तो चलिए जानते हैं कि Kreditbee Se Loan Kaise Le? क्रेडिटबी से लोन कैसे लें?
Contents
- 1 Kreditbee Kya Hai In Hindi
- 2 क्रेडिटबी पर्सनल लोन- वर्ष 2023
- 3 क्रेडिटबी पर्सनल लोन की ब्याज दरें
- 4 Kreditbee Instant Personal Loan के प्रकार
- 5 क्रेडिटबी पर्सनल लोन के लिए योग्यता शर्तें
- 6 क्रेडिटबी पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज
- 7 क्रेडिटबी से लोन कैसे ले | Kreditbee Se Loan Kaise Le
- 8 Kreditbee Instant Personal Loan के लिए कैसे Apply करें।
- 8.1 Kreditbee Instant Personal Loan लेने की योग्यता
- 8.2 Kreditbee Instant Personal Loan के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे?
- 8.3 Kreditbee Instant Personal Loan के लिए Interest Rate कितना लगेंगे?
- 8.4 Kreditbee Instant Personal Loan Repayment Account Number कैसे डाले?
- 8.5 Kreditbee Instant Personal Loan Repayment कैसे करे?
- 9 Kreditbee Instant Personal Loan Customer Care Number
- 10 FAQ : क्रेडिटबी से लोन कैसे ले? | Kreditbee Se Loan Kaise Le
- 10.1 Kreditbee Instant Personal Loan राशि को बैंक खाते में ट्रांसफर होने में कितना समय लगेगा?
- 10.2 Flexi Personal Loan आवेदन अभी-अभी नामंज़ूर हुआ है। क्या मैं इसके लिए दोबारा आवेदन कर सकती हूं?
- 10.3 मेरा कोई Google या Facebook अकाउंट नहीं है। क्या मैं अभी भी क्रेडिटबी ऐप का उपयोग कर सकता हूं?
- 10.4 क्या Kreditbee Instant Personal Loan की राशि को बैंक मे भेज सकते है?
- 10.5 मैं Kreditbee Instant Personal Loan के Repayment Shedule के बारे में कहाँ से पता कर सकती हूं?
- 10.6 मैं Kreditbee Instant Personal Loan भुगतान कैसे कर सकता हूं?
- 11 निष्कर्ष : क्रेडिटबी से लोन कैसे ले? | Kreditbee Se Loan Kaise Le
Kreditbee Kya Hai In Hindi
Kreditbee Instant Personal Loan एप्लीकेशन है। जो आसानी से किसी भी योग्य व्यक्ति को बिना किसी Processing Fees और Paperless तरीके से Loan दे देता है। Kreditbee Instant Personal Loan किसी भी कारण से लिया जा सकता हैं। जैसेः Personal Reasons से, Emergency Situation में, Travel के लिए , Mariage के लिए, Bike की EMI भरनेके लिए, बिजली या अन्य किसी प्रकार का बिल भुगतान करने के लिए |
Kreditbee से 5 मिनट में 1 हजार रुपए से 2 लाख रुपए तक का Instant Personal Loan मिल जाता है। यह पूरी तरह से Online Instant Personal Loan App है। जिसमें केवल PAN Card और आधार कार्ड से Personal Loan मिल जाता है।
ना किसी तरह का कोई पेपरवर्क करना पड़ता ना ही Bank में चक्कर लगाने पड़ते है। Kreditbee Instant Personal Loan App की यही सबसे खास बात है।
Kreditbee Instant Personal Loan App को वर्ष 2018 में Finnovation Tech Solutions Pvt Ltd ने शुरू किया था। जिसमें कई Fintach कंपनियों की हिस्सेदारी है,जो निम्न प्रकार हैः-
- Krazybee Services Private Limited
- AU Small Finance Bank Limited
- Northern Arc Capital Limited
- Vivriti Capital Private Limited
- Usha Financial Services Private Limited
- India Infoline Finance Limited
- Fullerton India Credit Company Limited
- Incred Financial Services Limited
Kreditbee Instant Personal Loan App ऑनलाइन E- Commerce वेबसाइटस जैसेः Flipkart, Amzone , Myntra, Cleartrip, Make My Trip, NYKIA आदि पर Zero Cost EMI ई-वाउचर द्वारा Shopping की सुविधा देता है।
Kreditbee Instant Personal Loan App आरबीआई और NBFC द्वारा Certified है। Krazybee Services Private Limited जैसी सामुहिक कंपनिया व्यवस्थित रूप से NBFC (Non-Banking Financial Company) है।
इसे भी पढ़े :- APSRTC CCS Loan के लिए Apply कैसे करें?
Kreditbee Instant Personal Loan App को भारत में 2 Million से भी ज्यादा लोग उपयोग कर रहे है। Google Play Store पर 4.5 Rating की Positive Rating के साथ उपलब्ध है।
Kreditbee Instant Personal Loan App से लोन लेने के लिए निचे दिए गए Apply Now के बटन पर click करें।
क्रेडिटबी पर्सनल लोन- वर्ष 2023
ब्याज दरें | 12.00% – 29.95% प्रति वर्ष |
Loan Tenaure | 2 महिने से 15 महीने तक |
Loan राशि | ₹1,000 से ₹ 3 लाख |
प्रोसेसिंग शुल्क | फ्लेक्सी पर्सनल लोन: ₹85 से ₹1,250नौकरीपेशा के लिए पर्सनल लोन (₹10,000 से ₹2 लाख तक की लोन राशि के लिए): ₹500 से लोन राशि की 6% तकऑनलाइन परचेज लोन/ ई- वाउचर लोन: लोन राशि की 5% तक |
न्यूनतम नेट मासिक आय | फ्लेक्सी पर्सनल लोन: ₹10,000नौकरीपेशा के लिए पर्सनल लोन: ₹15,000 |
क्रेडिटबी पर्सनल लोन की ब्याज दरें
Kreditbee Personal Loan की ब्याज दरें 12.00% – 29.95% प्रति वर्ष के बीच प्रदान की जाती हैं
लोन प्रकार | ब्याज दरें (प्रति वर्ष) |
Flexi Personal Loan | 18.00% – 29.95% |
Salaried लोगों के लिए Personal Loan | 15.00% – 29.95% |
Online Shopping Loan/ E-Voucher Loan | 12.00% – 24.00% |
Kreditbee Instant Personal Loan के प्रकार
Flexi Personal Loan
Flexi Personal Loan Salaried लोगों के लिए है जिनको Emergency या अपने व्यक्तिगत खर्च जैसे : Utility Bill भुगतान , बीमा प्रीमीयम के भुगतान के लिए आदि की पूर्ति के लिए कम राशि का लोन लेना चाहते हैं। Kreditbee Flexi Personal Loan आवेदन के 10-15 मिनट में लोन राशि बैंक खाते में जमा हो जाती है।
- लोन राशि के पुर्नभुगतान के लिए 2 माह से 6 माह तक का पुर्नभुगतान का समय मिलता है।
- 1 हजार से 10 हजार रुपये का लोन Repayment Track और आधार कार्ड पर दिया जाता है। अच्छा Record होने पर लोन राशि 1 लाख रुपये तक बढ़ा दी जाती है।
- ब्याज दर 0% से 29.95% तक होती है।
- प्रतिमाह सैलरी 10 हजार रुपये तक हो सकती है।
इसे भी पढ़े :- Navi Personal Loan App से लोन कैसे ले?
इसे भी पढ़े :- TVS Credit Personal Loan कैसे ले?
Salaried लोगों के लिए Personal Loan
Kreditbee Instant Personal Loan App में Loan के लिए आवेदन करने के 1 दिन के भीतर ही Loan अप्रुव करके बैंक खाते में लेन दिया जाता है।
Kreditbee Instant Personal Loan App से Loan मिलने कि संभवना उनकी ज्यादा होती है जो चालु Loan के दौरान भी नौकरी करते रहते है।
- लोन पुर्नभुगतान अवधि 3 माह से 15 माह मिलती है।
- Kreditbee Instant Personal Loan App में 10 हजार रुपए से 3 लाख रुपये तक लोन मिलता है।
- 0%- 29.95% तक आर्कषक ब्याज दर
- लोन लेने के लिए Minimum Salany 15 हजार रुपए होनी चाहिए।
Online Shopping Loan/ E-Voucher Loan
Kreditbee Instant Personal Loan App में Online Shopping के लिए भी Loan मिलता है। नौकरीपेशा लोग जिनको पैसे खत्म होने पर shopping के लिए Loan की जरूरत पड़ती है तो ऐसे में यहाँ आसानी से Loan मिल जाता है।
- Shopping Loan E- voucher की वैधता एक साल तक रहती है।
- E- Voucher की राशि Kreditbee Instant Personal Loan App पर उपलब्ध Credit Limit के आधार पर दी जाती है।
- 12% – 24% की आकर्षक ब्याज दर
इसे भी पढ़े :- Loan Resource App से लोन कैसे ले?
क्रेडिटबी पर्सनल लोन के लिए योग्यता शर्तें
Flexi Personal Loan के लिए योग्यता
- आवेदक भारतीय नागरिक हो।
- Minimum Salary 10 हजार रुपए प्रतिमाह
- आवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष हो।
Salaried लोगों के लिए Personal Loan की योग्यता
- आवेदक भारतीय नागरिक हो।Minimum Salary 15 हजार रुपए प्रतिमाहआवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष हो।
- आवेदक कंपनी में कम से कम 3 महीने से कार्यरत हो।
Online Shopping Loan/ E-Voucher Loan के लिए योग्यता
- आवेदक भारतीय नागरिक हो।आवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष हो।
क्रेडिटबी पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज
Flexi Personal Loan
- PAN Card
- आधार कार्ड
Salaried लोगों के लिए Personal Loan
- PAN Card
- आधार कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- Salary Slip
Online Shopping Loan/ E-Voucher Loan
- PAN Card
- KYC पता प्रमाण
क्रेडिटबी से लोन कैसे ले | Kreditbee Se Loan Kaise Le
क्रेडिटबी से लोन कैसे ले? इससे पहले आपको Kreditbee App को Install करना होगा। और Personal Details भरकर Account बनाएं। इसके पश्चात 1 हजार से 3 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। जिसको 3 माह से 24 माह की अवधि मे चुकाया जा सकता है।
Kreditbee पर Account बनाने के बाद EKYC करनी होती है। और IFSC Code डालकर बैंक खाता जोड़े। और Loan Application को Submit करें। Kreditbee Instant Personal Loan App से लोन लेना बेहद सरल है। यह पूरी प्रक्रिया Online है।
अब जानते है कि Kreditbee Se Loan Kaise Le? क्रेडिटबी से लोन कैसे ले?
NOTE: Kreditbee Instant Personal Loan लेने के लिए आप Mobile तथा Computer किसी से भी Apply कर सकते है।
Kreditbee Instant Personal Loan के लिए कैसे Apply करें।
- सर्वप्रथम Google Play Store से Kreditbee App को Download करें। निचे दिए गए Download बटन पर Click करके डाउनलोड करें।
- Kreditbee को Open करके Account बनायें।
- यहाँ पूछी गई सही जानकारी को भरें।
- अपनी जरूरत के अनुसार लोन राशि का चुनाव करें।
- Kreditbee Instant Personal Loan Application में PAN Card, आधार कार्ड की जानकारी भरें।
- Loan Aggreement पर E-sign करें।
- Loan Repayment के लिए Loan Tenure को Select करें।
- Loan अप्रूव होने के बाद Loan Amount आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है।
NOTE : Loan अप्रुव होने में समय लगता है इसलिए धैर्य रखें। और Page को Refresh करें। Loan अप्रुव हो जाएगा। ज्यादा रूपये का Loan लेने के लिए Salary Slip जरूर Upload करें।
- Kreditbee Instant Personal Loan लेने के लिए नीचे दिए गए Apply Now के बटन पर क्लिक करें।
Kreditbee Instant Personal Loan लेने की योग्यता
Kreditbee Instant Personal Loan के लिए निम्न चीजों का आवेदक को ध्यान रखना होगा।
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 45 वर्ष होन चाहिए।
- मासिक सैलरी 15 हजार हो।
- कंपनी में अंतिम 3 माह से कार्यरत होने चाहिए।
- Address Proof जैसेः आधार कार्ड , वोटर कार्ड होना चाहिए।
- 750+ Credit Score या CIBIL Score होना चाहिए।
Kreditbee Instant Personal Loan के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे?
Kreditbee Instant Personal Loan के लिए निम्न Documents होने चाहिए।
- PAN Card
- Income प्रुफ
- Address प्रुफ
- सैलरी स्लिप
- बैंक स्टेटमेंट
Kreditbee Instant Personal Loan में 1 हजार रुपए से 20 हजार रुपए तक लोन मिलता है। Kreditbee Instant Personal Loan App विद्यार्थियों, गृहणियों, नौकरीपेशा लोगों को अलग-अलग प्रकार का Loan देता है।
इसे भी पढ़े :- गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा?
Kreditbee Instant Personal Loan के लिए Interest Rate कितना लगेंगे?
Kreditbee Instant Personal Loan App में 2 माह से 15 माह तक 0 – 2.49% ब्याज दर पर लोन मिलता है।
महत्वपूर्ण जानकारी :-
- समयावधि : 2 माह से 15 माह।
- ब्याजदर : 0-2.49% प्रतिमाह
- लोन राशि : 1 हजार – 20 हजार
Kreditbee Instant Personal Loan Repayment Account Number कैसे डाले?
Kreditbee Instant Personal Loan App मे लोन लेने के लिए पैन कार्ड , आधार कार्ड जैसी जरूरी जानकारी भरने के बाद Submit करें। ताकि Loan अप्रूवल हो जाए। जिस बैंक खाते में Loan Amount भेजा जाता है उसी से Loan की EMI कटती है।
Kreditbee Instant Personal Loan Repayment कैसे करे?
Kreditbee Instant Personal Loan App Repayment कैसे करें। इसके लिए निम्न Steps को Follow करें।
- Kreditbee App को खोले।
- Repayment विकल्प को चुनें।
- PAY Now पर क्लिक करें।
- अब UPI , Net Banking, Debit , Credit card आदि से भुगतान करें।
Kreditbee Instant Personal Loan Customer Care Number
Kreditbee Instant Personal Loan App में किसी भी सवाल के लिए Kreditbee Customer Care में Call करें।
E-MAIL: help@kreditbee. in
Customer Care Number: 080-44292200
Main Office of KreditBee
16/3, Adarsh Yelavarthy Centre, opp to Frank Anthony School, Cambridge Layout, Jogupalya Bangalore Karnataka 560008 India
Media Relations Teams: media@kreditbee. in
FAQ : क्रेडिटबी से लोन कैसे ले? | Kreditbee Se Loan Kaise Le
Kreditbee Instant Personal Loan राशि को बैंक खाते में ट्रांसफर होने में कितना समय लगेगा?
यदि Kreditbee Instant Personal Loan अप्रुव हो जाता है, तो लोन राशि उसी समय 5 से 10 मिनट में बैंक में जमा हो जाती है।
Flexi Personal Loan आवेदन अभी-अभी नामंज़ूर हुआ है। क्या मैं इसके लिए दोबारा आवेदन कर सकती हूं?
जिस दिन आपने क्रेडिटबी Flexi Personal Loan के लिए अंतिम बार अप्लाई किया था, उसके 3 महीने पूरे होने के बाद फिर से अप्लाई कर सकती हैं।
मेरा कोई Google या Facebook अकाउंट नहीं है। क्या मैं अभी भी क्रेडिटबी ऐप का उपयोग कर सकता हूं?
नहीं ‘Kreditbee Instant Personal Loan के Sign Up करना पड़ता है जिसके लिए उपरोक्त मे से कोई भी खाता होना चाहिए।
क्या Kreditbee Instant Personal Loan की राशि को बैंक मे भेज सकते है?
हाँ, Kreditbee Instant Personal Loan राशि को केवल अकाउंट में ट्रांसफर की जा सकती है।
मैं Kreditbee Instant Personal Loan के Repayment Shedule के बारे में कहाँ से पता कर सकती हूं?
Kreditbee Instant Personal Loan Repayment Shedule के बारे मे Kreditbee में लॉगइन करके Repayment सेक्शन में जाकर कर सकते हैं।
मैं Kreditbee Instant Personal Loan भुगतान कैसे कर सकता हूं?
लोन का भुगतान UPI , Credit Card , Debit Card, बैंक आदि से कर सकते हैं।
निष्कर्ष : क्रेडिटबी से लोन कैसे ले? | Kreditbee Se Loan Kaise Le
आशा करते हैं दोस्तो आप समझ गए होगे कि क्रेडिटबी से लोन कैसे ले? Kreditbee Se Loan Kaise Le? आप किसी भी समय Kreditbee Instant Personal Loan ले सकते है। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें। ताकि उनको भी पता चलें कि क्रेडिटबी से लोन कैसे ले? Kreditbee Se Loan Kaise Le? इस लेख से सम्बंधित किसी भी सवाल को कमेंट बॉक्स में पूछे। हम जल्दी ही जवाब देगें।
Related Posts to Kreditbee Se Loan Kaise Le
- आधार कार्ड से लोन कैसे ले?
- SBI Bank से लोन कैसे ले?
- mPokket App से लोन कैसे ले?
- Kissht App से लोन कैसे ले