Instagram Se Paise Kaise Kamaye : इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के Top 7 तरीके

Instagram Se Paise Kaise Kamaye : आजकल कई लोग घर बैठे पैसे कमाते है। जिनमे से कई लोग Instagram से पैसे कमाते हैं। लोग कहते है की दिन में कुछ घंटे काम करके वो अच्छे खासे पैसे कमाते है तथा ऑनलाइन भी पैसा कमाते है। ज्यादातर लोग भी Instagram चलाते हैं जहां Reels, Posts देखते हैं। Like, Comments करते है। लेकिन आप लोग इसी समय का उपयोग करके Instagram Se Paise Kaise Kamayeइंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? नही जानते।

सभी जानकारी पाने और पैसे कमाने के लिए हिए हमसे जुड़े

यदि आप वर्तमान समय में Instagram का उपयोग केवल Reels देखने, Like, Comments करने के लिए करते है तो आपसे बड़ा बेवकूफ कोई नही है। क्योंकि आप अपने समय को बर्बाद कर रहे हैं। जहां लाखों लोगों की Income का जरिया आज Instagram बन चुका है। वो लोग जानते है की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? और वे Instagram से पैसे कमाते भी है। 

हम जानते है की आपका इस पोस्ट पर आने का कारण कोई और नहीं बल्कि यह जानना है की Instagram Se Paise Kaise Kamaye? इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? इस लेख को पढ़ने के बाद आपको Google में फिर कभी Search नही करना पड़ेगा की Instagram Se Paise Kaise Kamaye? आपको Instagram से पैसे कैसे कमाए के कई तरीकों के बारे में जानने को मिलेगा।

तो चलिए शुरू करते हैं की Instagram Se Paise Kaise Kamaye? Instagram से पैसे कैसे कमाए?

Contents

Instagram क्या है? इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

Instagram Se Paise Kaise Kamaye जानने से पहले आपको यह जानना होगा की Instagram क्या है? और Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या करना होता है। बिना सही जानकारी के आप Instagram से पैसे नहीं कमा पाएंगे। अधिकतर लोग अपनी फोटोज को Instagram पर Upload करते हैं और सोचते है की वे इसी तरह से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन Instagram से पैसे कमाने का यह तरीका सही नही है।

आपको पता होना चाहिए की Instagram पैसे कमाने वाले सबसे अच्छे Platform में से एक है। जहां से लाखों लोग अपना Business चलाते हैं और करोड़ों रुपए कमाते है।

 Instagram से पैसे कैसे कमाए से पहले आपको अपना Instagram को Grow करना होगा। इसके लिए आपको अपना Instagram Account हमेशा Updated रखना होगा। Instagram को Grow करने के लिए आपको आगे कई बातें बताई गयी है। जिनका ध्यान रखे। 

इसे भी पढ़े :- Phone Pe से पैसे कैसे कमाए?

#1 एक Niche पर Instagram Page बनाएं 

आपको अपने Instagram Page पर एक ही Niche/Category से सम्बन्धित Posts,Reels अपलोड करनी होगी। कभी भी अलग अलग Category की Posts और Videos को ना डाले। 

Niche :- जो लोग नहीं जानते की Niche क्या है तो उनके लिए सरल शब्दों में “Niche” Category को कहते है।  आप Fitness से सम्बंधित Service Provide कराते है तो Gym से सम्बंधित Posts , Reels डाले। जिससे आपके पास Selected Audience आये। 

ऐसे ही Technology, Digital Marketing, Health etc. अलग अलग Category है। आप अपने Interest के अनुसार किसी भी Category को Select करके उसपर काम कर सकते है। आपको Same Category का ही Content Publish करना है। 

#2 Daily Content Publish करें 

Instagram Page बनाने के बाद आपको नियमित रूप से Content Publish करें। जिससे Instagram Page Grow करें। यदि Daily आप 2-3 Posts भी नियमित रूप से Upload करते हैं तो जल्दी ही ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Reach पहुंचती हैं। 

#3 Hashtag डालें 

जब भी Posts upload करें तो हमेशा #hashtag का उपयोग करें। अपनी Category से संबंधित #hashtag ही उपयोग करें। जिससे Interested लोगों तक आपका Instagram Page पहुंचता है और Engagement भी बढ़ती है। जब भी आप #hashtag उपयोग करें तो हमेशा Relevant ही उपयोग करें। ताकि आप जिन लोगों को अपने Instagram Page से जोड़ना चाहते हैं उन तक Page पहुंचे।

#4 Mention करें

जब भी कोई आपके Instagram Page पर Story डाले तो उसमे High Followers वाले लोगों को Mention करें जिससे जब वे लोग आपकी Story को Re-upload करें तो आपकी Reach ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच जाए।

यदि आप ऊपर बताई गई सभी बातों को ध्यान में रखते हैं तो आपका Instagram Page धीरे धीरे एक Professional Instagram Page बन जायेगा। जहां Followers भी बहुत होंगे। और अब आपका Instagram Page की Automatically ही Reach बढ़ने लगती है। जिससे आपके पास Instagram से कमाई के कई रास्ते खुल जाते है।

इसे भी पढ़े :- Facebook से पैसे कैसे कमाए?

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Instagram से पैसे कमाने से पहले आपको Instagram Page को Grow करना होता है। जिसकी पूरी जानकारी हमने आपको ऊपर से दी है। अब जानते हैं कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? Instagram Se Paise Kaise Kamaye? इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके क्या है?

इसे भी पढ़े :- Vision 11 से पैसे कैसे कमाए?

Instagram Se Paise Kaise Kamaye के निम्न तरीके है। जिनसे आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं।

#1 Affiliate Marketing से इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

Instagram से पैसे कमाने का सबसे अच्छा विकल्प Affiliate Marketing है। जहां आपको एक भी रुपए का investment किए बिना पैसे कमाते है। Affiliate Marketing से लोग घर बैठे लाखों रुपए कमाते हैं। 

यदि आपको Affiliate Marketing के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो परेशान मत होइए। आपको पूरी जानकारी दी जायेगी। 

Affiliate Marketing एक प्रकार से Marketing होती हैं जिसके द्वारा आप किसी भी Companies के Product की Marketing/Promotion करते हैं। जब कोई उस Product को खरीदता है तो उसके बदले आपको Comission मिलता है। Company आपको Affiliate Link देती हैं जिसके द्वारा आप Promotion करते हैं और Sells Generate करके पैसे कमाते है। 

Affiliate Marketing शुरू करने से पहले आपको Amzone, Flipkart जैसी WebSite पर अपना Affiliate Account बनाना होता है। जिसके बाद आप Amzone, Flipkart के Product को Sell करके अच्छा Comission कमाते है। 

आप Amzone, Flipcart की Affiliate Link को Instagram Story पर डालते हैं तो जब कोई Followers उस Link से Product खरीदता है तो आपको Comission मिलता है।

Affiliate Link को Instagram Story, Bio में जरूर Add करें।

इसे भी पढ़े :- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?

#2 Brand Promotion करके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 

जब आपका Instagram Page Grow करता है और आपके पास लाखों में Followers आ जाते है तो आपके पास बहुत सारे Brands Promotion के लिए आते है। जो आपको अच्छा खासा पैसा भी देते है।

उदाहरण के लिए: मान लेते है की हमारा Instagram Page Beauty से संबंधित है। और Millions में Followers है तो Skin Care,Beauty Products जैसी Companies हमारे पास अपने Products लेकर आती है। और हम उनका Promotion करते हैं तो उसके बदले वो हमे लाखों रुपए देती है।

इसे भी पढ़े :- Kotak 811 बैंक अकाउंट कैसे खोले ?

#3 खुद के प्रोडक्ट को बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

यदि हम खुद कोई Business चलाते हैं तो हम Instagram Page द्वारा अपने Business को Online करके बहुत अधिक लोगों तक अपना Product पहुंचा सकते है। जैसे को हमारा कोई Clothes Shop है तो हम इसको Instagram द्वारा Online करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी स्टोर के कपड़े Sell कर सकते हैं।

#4 दुसरे के अकाउंट को Promote करके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

जब हमारी इंस्टाग्राम पेज पर लाखों में Followers हो जाते हैं तो हम दूसरे लोगों के अकाउंट को प्रमोट करके अर्थात उनके अकाउंट की स्टोरी डालकर भी अच्छे खासे पैसे कमाते हैं। जब भी हम स्टोरी डालते हैं तो कम Followers वाले लोगों की डालते हैं जिससे उनको भी बेनिफिट होता है और हमारे साथ एक ट्रस्टेड बिजनेस रिलेशन बनता है जो हमें आगे भी पैसे कमा कर देता है।

अक्सर आप सभी ने देखा होगा कि Instagram पर Popular Creators किसी ब्रांड के Instagram Page को Follow करने के लिए लाखों करोड़ों रुपए लेते हैं क्योंकि ब्रांड प्रमोशन का यह भी एक तरीका है। कोई भी Popular Creator किसी ब्रांड के Page को फ्री में Follow नहीं करता है बल्कि इसके बदले वह लाखों करोड़ों रुपए लेते हैं।

इसे भी पढ़े :- YouTube से पैसे कैसे कमाए?

#5 इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

Instagram अकाउंट की Reach बढ़ने लगती है और Followers आने लगते हैं तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Sell कर सकते हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट बेच कर भी पैसे कमाए जाते हैं। बस इसमें कुछ Terms and Conditions होती है जैसे कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट एक ही Niche पर होना चाहिए और उस पर uploaded कंटेंट भी Same Niche से होना चाहिए। इंस्टाग्राम अकाउंट की Engagement भी अच्छी होनी चाहिए। तभी कोई आपके Instagram Page को खरीदता है। हमेशा जब भी कोई Buyer किसी Instagram Page को खरीदता है तो उसको पहले Instagram Insights की Screenshots को देखता है क्योंकि वही से पता चलता है कि इंसान की Reach कितनी है।

#6 फोटो बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

यदि आप किसी प्रकार की photography करते हैं तो और आपके पास बढ़िया कैमरा और उससे Clicks की गई अच्छी अच्छी फोटो है तो आप Photos को Sell करके भी पैसे कमा सकते हैं। आप जब कहीं घूमने जाते हैं और Nature या किसी Place की Photos लेते हैं तो उन Photos पर Watermark लगाकर अपने Instagram पर अपलोड करें। जब भी कोई आपकी Photos को पसंद करेगा और वह उसे खरीदना चाहेगा तो आप उसके बदले उससे पैसे ले सकते हैं।

इसे भी पढ़े :- Google Pay से पैसे कैसे कमाए?

#7 Reels बनाकर इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

Instagram से पैसे कैसे कमाए का सबसे अच्छा जवाब है Reels बनाकर पैसे कैसे कमाए। क्योंकि Reels बनाने के बाद आपके Instagram Page की Reach बढ़ने लगती है और Followers भी बढ़ने लगते है। जब आपकी Reels Viral हो जाती है तो आपके पास Brands आती है Sponsorship के लिए जो आपके 15-20 Seconds के Video के लिए आपको लाखों रुपए offer करते हैं।

FAQ : Instagram se Paise Kaise Kamaye | इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 

Q 1 : Instagram से पैसे कैसे कमाए? और Instagram से कितने पैसे कमा सकते हैं?
Instagram से पैसे कैसे कमाए का जवाब आपको ऊपर दिया गया है। और Instagram से कितने पैसे कमा सकते हैं इसका जवाब आपके काम करने और आपकी Niche पर निर्भर करता है। दुनिया में लोग एक Posts के लिए लाखों करोड़ों रुपए लेते हैं लेकिन उनको इस Level पर पहुंचने में कई सालों की मेहनत लगी है। शुरुआत में आपको हजारों रुपए मिलते है एक Posts के लिए लेकिन जैसे जैसे आप पेज Grow होता है आपको लाखों रुपए मिलने शुरू हो जाते है। धीरे धीरे आपको 500$-1000$ भी मिलने लगते है।
Q 2 : Instagram से सबसे ज्यादा पैसे कौन कमाता है? 
दुनिया में मशहूर Celebrety काइली जेनर एक Instagram Post के लिए 1,2,66,000 $ लेती है जो भारतीय रुपए में लगभग 9,42,51,421 रुपए होते हैं।

निष्कर्ष : Instagram Se Paise Kaise Kamaye | इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 

आशा है दोस्तों Instagram Se Paise Kaise Kamaye | इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? आपको समझ आया होगा। अब आप भी घर बैठे इंस्टाग्राम से पैसे कमाए। यहां पर आपको Instagram से पैसे कमाने के तरीके भी बताए गए है। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि उनको भी पता चले की Instagram Se Paise Kaise Kamaye? इस लेख से संबंधित आपका कोई सवाल है तो उसको Comments बॉक्स में पूछे। हम जल्दी ही जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Releated Posts to Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Leave a Comment