Facebook Se Paise Kaise Kamaye : Facebook से पैसे कैसे कमाए ? , Facebook से पैसे कमाने के तरीके क्या है , Facebook से घर बैठे पैसे कैसे कमाए।
आजकल प्रत्येक व्यक्ति Facebook के बारे में जानता है। और वह जानना चाहता है की Facebook Se Paise Kaise Kamaye. प्रत्येक व्यक्ति का Facebook पर Account भी है। लेकिन वह लोग यह नहीं जानते कि Facebook से पैसे कैसे कमाए।
यह जानकर आश्चर्य हो रहा होगा कि se Facebook से भी पैसे कमाए जा सकते है। तो आज हम आपको बताएंगे कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye
लोग Facebook का उपयोग photos,videos को like share करने की लिए ही करते होंगे। कभी नहीं कि facebook से भी पैसे कमाए जा सकते है।
कैसा लगेगा आपको अगर हम आपको बता दें कि facebook से भी पैसे कमाए जा सकते है। और आज हम आपको इस लेख में Facebook Se Paise Kaise Kamaye। यह बताने वाले है।
दोस्तों जो लोग दिनभर facebook पर online रहते है। social media पर मजा करते है, तो उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है।
क्योंकि वह लोग अब facebook से पैसे भी कमा पाएंगे
हम सब facebook का इस्तेमाल रोजाना करते है। तो मैंने सोचा आप के लिए तो मैंने सोचा कि क्यों न आपको यह बताया जाए कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye
तो चलिए शुरू करते है Facebook Se Paise Kaise Kamaye ?
एक जरूरी बात आप लोगों को मैं पहले ही बता देना चाहता हूं कि facebook आपको कभी भी पैसे नहीं देता है। लेकिन आप लोग facebook का इस्तेमाल करके ऐसे जरूर कमा सकते है, क्योंकि facebook पर करोड़ों लोगों ने अपना account बना रखा है। जिनसे हम बड़ी ही आसानी से जुड़ सकते है और facebook से पैसे कमा सकते है।
Contents
Facebook से पैसे कैसे कमाए | Facebook Se Paise Kaise Kamaye
आज हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिनका उपयोग करके कोई भी facebook से पैसे कमा सकता है और कॉलेज स्कूल में पढ़ने वाले Students भी facebook से पैसे कमा सकते है।
फेसबुक पेज से पैसे कमाए
Facebook Page बनाने के लिए निचे दिए गए सभी steps को follow करे।
Niche सेलेक्ट करे
Niche का चुनाव किस प्रकार से किया जाता है। इसमें हम आपकी मदद करेंगे। दोस्तों आप अपने रूचि के अनुसार ही topic को चुने। ताकि आपको उस पर content बनाने में और लिखने में ज्यादा रुचि हो। यदि आप बिना रुचि वाले टॉपिक को अपनी Niche बनाते है। तो आप उस पर कभी भी सफल नहीं होंगे।
हमेशा अपने रूचि के अनुसार ही Niche को Select करें।
Facebook पेज में content डाले
बताया जाता है कि facebook page पर organic traffic बहुत कम आती है और यह बात सही भी है लेकिन आप रोजाना अपने facebook page पर content publish करेंगे। तब आपके visitors का आपके ऊपर विश्वास बढ़ेगा और धीरे-धीरे आपका facebook page पर organic traffic भी बढ़ जाएगा।
रोजाना आर्टिकल publish करना संभव नहीं है। इसके लिए आपके पास reserve में आर्टिकल्स होने चाहिए ताकि आपका काम कभी भी ना रुके और इसके अलावा आप post shedule भी कर सकते है।
Relationship बनाएं
facebook पर Marketing की बात करें तो हमें Relationship Building करनी बहुत जरूरी होती है, क्योंकि अगर आपका Facebook Page बहुत popular है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि इससे दूसरे advitisers आपके page में अपना ad publish करने के बदले आपको अच्छे खासे पैसे देंगे।
उनके साथ अच्छा Relation भी बन जाएगा जिसके द्वारा आप भविष्य में लाभ अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते है और sponsored post और दूसरी brands के ad भी आप अपने facebook page में publish सकते है।
इसे भी पढ़ें : महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022?
Facebook से पैसे कैसे कमाए | Facebook Se Paise Kaise Kamaye
facebook से पैसे कमाने के लिए आपको अपने facebook पेज पर fan base बढ़ाना होता है। आपका जितना ज्यादा fan base होगा आप उतनी ही ज्यादा पैसे facebook से कमा पाएंगे।जब आपका fan base अच्छा हो जाए तो आप अपने facebook page पर affiliate marketing कर सकते है जो पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है।
Products sell करके पैसे कमाए
Facebook Se Paise Kaise Kamaye सवाल का जवाब है, आप सभी facebook के make an offer का उपयोग करके facebook से पैसे कमा सकते है। facebook से प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको सबसे पहले प्रोडक्ट का लिंक अपने लिंक बॉक्स में देना होता है। उसके साथ coupon code भी दे सकते है। ताकि जो भी व्यक्ति इस product को खरीदें उसको discount भी मिले।
इसके अलावा आप दूसरे e-commerce website के affiliate link का भी उपयोग कर सकते है। जो आपको अच्छा खासा commission देते है। आप इनके affiliate programme को join कर सकते है। जैसे: Flipkart, Amazon, Snapdeal
Facebook पर freelance बनकर पैसे कमाए
आप Facebook Marketer बन कर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। लेकिन एक बेहतरीन Facebook Marketer बनने के लिए आप में कुछ विशेषताएं होना अनिवार्य है। जैसे:-
- facebook statistics को पढ़ना आना चाहिए अर्थात आपको पता होना चाहिए कि किस प्रकार के post को कब publist करने से वह ज्यादा बेहतर perform करेंगे
- आप में एक अच्छी strategy बनाने की समझ होनी अनिवार्य है क्योंकि किसी भी campaign को powerful बनाने के लिए एक अच्छी Strategic planning बहुत जरूरी है।
- आपने facebook friendly content लिखने की समझ होनी जरूरी है क्योंकि इससे पता चल जाता है कि किस प्रकार के post लोगों को ज्यादा पसंद आती है।
- आपको हमेशा पता होना चाहिए कि किस type का content कब ज्यादा अच्छा perform करता है।
इसे भी पढ़े :- Instagram से पैसे कैसे कमाए?
Facebook Apps से पैसे कमाए
आपको दोस्तों यदि आपको Apps Develope करना आता है। तब आप बेहद सरलता से facebook से पैसे कमा सकते है। आप facebook के साथ मिलकर भी यह काम कर सकते है। या अकेले अलग से भी Apps Develope का काम कर सकते है। Apps Develope करने के बाद आप उसमें अपना banner या ads लगाकर या दूसरी companies के ads लगाकर भी पैसे कमा सकते है।
Facebook Account sell करके पैसे कमाए
आजकल facebook account को बेच के करके ऐसे कमाना एक trend बन गया है। दोस्तों आप अपने पुराने facebook account को sell करके भी पैसे कमा सकते है।
पुराने facebook account को दूसरे marketer खरीदते है, क्योंकि जो facebook account ज्यादा पुराने होते है फेसबुक उनको ज्यादा preference देता है।
इसे भी पढ़ें : MX taka Tak से पैसे कमाने के Top 8 Best तरीके
फेसबुक ग्रुप्स से पैसे कमाए
Facebook Group Se Paise Kaise Kamaye और Facebook Se Paise Kaise Kamaye – इसके लिए, आपको Facebook पर एक Group बनाना होगा और उसमें ज्यादा से ज्यादा members को add करना होगा और सबसे जरूरी बात की Group के सभी members active होने चाहिए Group member को हमेशा engage करके रखना चाहिए और इसके लिए आप blog post,relevant questions,images की सहायता ले सकते है।
आप नीचे लिखें तरीकों का इस्तेमाल करके भी Facebook पैसे कमा सकते है।
- Paid Surveys द्वारा
- Affiliate Marketing द्वारा
- Sponsored content Publishe करके
- अपने serices/products बेचकर
PPC या CPC Network द्वारा पैसे कमाए
PPC (Pay Per Click) या CPC (Cost Per Click) – ये दोनो ही internet advertising model है। जिसका उपयोग website में traffic लाने के लिए किया जाता है। जब भी viewers ads पर click करते है तो advertisers publishers को पैसे देते है। इंटरनेट पर बहुत से ad network है। जैसे : Revcontent, viral 9 आदि। आपको किसी ad network में अपना account बनाना होगा,फिर आप उनके content को फेसबुक पर share करते है और clicks के आने पर आपको पैसे मिलते है अगर click Rich Country से आते है तो फिर आपको बहुत ज्यादा पैसे मिलते है। Facebook Se Paise Kaise Kamaye सवाल का यह बहुत अच्छा जवाब है।
PPV Program Join करे
यह PPC की तरह ही है लेकिन इसमें Views के पैसे मिलते है। इसमें आपको किसी भी इसमें आपको किसी PPV Program को Join करना होता है। जैसे: Vidinterest और उनके वीडियोस को Facebook पर Share करना होता है। जितने ज्यादा लोग Videos को देखेंगे आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे।
PPD Program join करे
PPD Program PPV के समान होते है। लेकिन इसमें Downloads किए पैसे दिया जाता है। इसके लिए आपको किसी PPD Program को join करना है। उनके Products को Download करवाना पड़ता है। जितने ज्यादा traffic होगी उतनी ज्यादा Download होंगे और जितना ज्यादा Downloads होगा इतने ज्यादा पैसे आप कमा सकते है।
अगर आपके पास इसके अतिरिक्त अगर आपके पास Website/Blog है तो आप उसका भी Promotion कर सकते है जिसके लिए आपको फेसबुक पर रोजाना Website की नई नई जानकारी Publish कर सकते है। जिससे आपकी Websiteपर Traffic आने लग जाएगा और आपकी Website में Traffic आने के साथ-साथ आपकी Website Popular भी होगी।
यहां पर जो भी जानकारी आप लोगों को बताई गई है उनके द्वारा आप Facebook से पैसे कमा सकते है। लेकिन उससे पहले आपको अपने फेसबुक पेज को अच्छा बनाने की कोशिश करें। क्योंकि आपका Facebook Page जितना ज्यादा अच्छा होगा, लोग आपके Page को उतना ही ज्यादा पसंद करेंगे। आपकी Facebook Page पर हमेशा अच्छी जानकारी Share करें ताकि लोग आपके Facebook page पर विश्वास के साथ जुड़े। कभी भी गलत जानकारी ना शेयर करें।
PPC (Pay Per Click) या CPC (Cost Per Click) – ये दोनो ही internet advertising model है। जिसका उपयोग website में traffic लाने के लिए किया जाता है। जब भी viewers ads पर click करते है तो advertisers publishers को पैसे देते है। इंटरनेट पर बहुत से ad network है। जैसे : Revcontent, viral 9 आदि। आपको किसी ad network में अपना account बनाना होगा,फिर आप उनके content को फेसबुक पर share करते है और clicks के आने पर आपको पैसे मिलते है अगर click Rich Country से आते है तो फिर आपको बहुत ज्यादा पैसे मिलते है।
निष्कर्ष : Facebook से पैसे कैसे कमाए | Facebook Se Paise Kaise Kamaye
आशा है दोस्तों आपको Facebook Se Paise Kaise Kamaye और Facebook Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी पसंद आई होगी और अब आप लोग भी Facebook से पैसे कमाने के और अब आप लोगों को भी Facebook से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में पता चल गया होगा।
आप सभी से आप लोग इस लेख आर्टिकल को अपने दोस्तों और सितारों के साथ भी शेयर कर सकते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जान पाए कि Facebook से पैसे कैसे कमाए Facebook से पैसे कमाने के तरीके क्या है।
✦ आइए हम सब साथ मिलकर भारत को आत्मनिर्भर बनने में अपना योगदान करें ✦
Related Post Facebook Se Paise Kaise Kamaye
- 1 रुपए SIP Investment से लाखों/करोड़ों कमायें
- CoinDCX क्या है ? Coin DCX से पैसे कमाने के Top 3 Best तरीके