Coin DCX Se paise Kaise kamaye : Cryptocurrency platform है। जो 2018 में start की गयी थी। जहा many cryptocurrency listed है। CoinDCX का main office सिंगापूर में है। भारत में इसका office मुंबई में है।
Contents
- 1 Coin DCX क्या है | Coin DCX Kya Hai
- 2 CoinDCX Account कैसे बनाए
- 3 Coin DCX से पैसे कैसे कमाए | Coin DCX Se paise Kaise kamaye
- 4 Coin DCX से पैसे कमाने के तरीके | Coin DCX Se paise Kaise kamaye
- 5 CoinDCX से पैसे Withdrawl कैसे करे
- 6 CoinDCX के फायदे
- 7 CoinDCX treding fee कितनी है ?
- 8 CoinDCX Customer care Number
- 9 FAQ : Coin DCX Se paise Kaise kamaye
- 10 निष्कर्ष : Coin DCX Se paise Kaise kamaye
Coin DCX क्या है | Coin DCX Kya Hai
Coin DCX Se paise Kaise kamaye जानने से पहले आपको जानना है की Coin DCX क्या है ?CoinDCX के द्वारा आप Bitcoin जैसी cryptocurrency को खरीद और बेच सकते है। यह आप किसी भी crypto को अपने account में add कर सकते है। आपको किसी और cryptocurrency प्लेटफार्म पर जाने की जरुरत नहीं है।
यहाँ पर आपको 24 घंटे कस्टमर केयर की सहायता मिलती है। इसमें low treding चार्ज लगता है। जो CoinDCX user के लिए फायदेमंद है। इसके मुख्य निवेशक पॉलीचैन, बैन कैपिटल वेंचर्स और 100x वेंचर्स है। इनके अलावा भी 10 अन्य निवेशक है जिन्होंने CoinDCX में 5.5 million डॉलर की फंडिंग जुताई थी।
CoinDCX Account कैसे बनाए
CoinDCX Account के लिए जरुरी documents
CoinDCX में account खुलवाने से पहले आपके पास निचे दिए गए कागज होना जरुरी है।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट
- IFSC Code
Account कैसे बनाए?
- CoinDCX का account बनाने के लिए आपको इसकी मुख्य वेबसाइट पर जाये।
- Register पर click करे।
- अपना Name, Email, Phone Number भरे।
- सही details भरने के बाद Sign UP पर click करे।
- fill की गयी Email पर प्राप्त OTP को fill करके Email Verify करे।
- अब आपको अपना bank account जोड़ना होगा। जिसके लिए निचे दी गयी steps को follow करे।
- profile icon पर click करे।
- verify bank account पर click करे। अब आप नए page पर redirect होंगे।
- यहाँ सभी details भरे।
- Bank statement को verify करे।
- 12 अंकों का utr number भरे। जो आपको bank account verification के बाद प्राप्त होगा।
KYC verification करे
- इसमें login करे।
- अपने documents की फोटो अपलोड करे।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आपके आधार कार्ड के registerd number पर OTP प्राप्त होगा।
- OTP भरकर KYC Verification पूर्ण करे।
Coin DCX से पैसे कैसे कमाए | Coin DCX Se paise Kaise kamaye
Coin DCX Se Paise Kaise Kamaye – आज के समय में Coin DCX से पैसे कमाने के लिए हमारे पास में बहुत सारे तरीके हैं। आज हम विभिन्न तरीकों से Coin DCX संबंधित Application द्वारा कंप्यूटर और मोबाइल फोन से Cryptocurrency में अपना पैसा लगा कर के Coin DCX से लाखों रुपए कमा सकते हैं। आजकल कई लोग जानना चाहते है कि घर बैठे रोज पैसे कैसे कमाए? तो आप सभी CoinDCX से घर बैठे पैसे कमाए।
Coin DCX Se Paise Kaise Kamaye के लिए Crypto Exchange को reffer कर के भी और छोटे-मोटे task के पूरे करके भी Coin DCX कमा सकते हो और Coin DCX को बेचकर पैसे आसानी से कमा सकते हो हालांकि Coin DCX से पैसे कमाने के लिए अपना पैसा Invest करना ही पड़ेगा।
Coin DCX से पैसे कमाने के तरीके | Coin DCX Se paise Kaise kamaye
दोस्तों आज के समय Coin DCX में Invest करना बहुत आसान है। आप अपने मोबाइल से Coin DCX में invest करके लाखों रुपए कमा सकते हो और छोटे-मोटे ट्रांस पूरे करके भी Coin DCX से रुपए कमा सकते हो। चलिए जानते हैं Coin DCX Se paise Kaise kamaye
Invest करके Coin DCX Se paise Kaise kamaye
Coin DCX में invest करने के द्वारा आप लाखों रुपए कमा सकते हो। कुछ हजार रुपए invest करके जब Cryptocurrency की शुरुआत हुयी थी। तब उनकी कीमत बहुत कम होती है। लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ में उनकी कीमत बढ़ती जाती है ऐसे में यदि आप Coin DCX में इन्वेस्ट करते हैं तो Coin DCX से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : आधार कार्ड सेंटर से पैसे कैसे कमाए?
Trading करके Coin DCX Se paise Kaise kamaye
Coin DCX Se paise Kaise kamaye – Coin DCX में Trading करके भी Coin DCX से पैसे कमा सकते हो। आज भारत में एक Coin DCX की Trading बहुत ही आसान हो चुकी है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति अपने पास में मोबाइल रखता है। तो ऐसे में Coin DCX Exchange का एक Application आता है। आप उसमें अपना अकाउंट बना करके आसानी से Coin DCX में Trading कर सकते हैं और हर दिन का आप लगभग 1000 से ₹2000 Coin DCX Trading में आसानी से कमा सकते हो Coin DCX Trading आपके स्किल और अनुभव पर निर्भर होता है।
Crypto मार्केट में लगभग आज 1000 coin से ऊपर Crypto कॉइन मौजूद है तो ऐसे में आप कई सारे को इनमें Trading करके बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आपको सिर्फ Coin DCX Exchange की Application या साइट पर जाकर अपनी I’d बनानी होगी और अपना पैसा लगाकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हो।
इसे भी पढ़े : Crypto Currency से पैसे कैसे कमाए?
Coin DCX Application reffer करके Coin DCX से पैसे कमाए
यदि आपके पास invest करने के लिए पैसा नहीं है और आप Coin DCX से पैसे कमाना चाहते हो तो मैं आपको एक सबसे अच्छा तरीका बताने वाला जिसमे माप बिना एक भी पैसा invest किये Coin DCX Se paise Kaise kamaye का सवाल जान जायेंगे। अबसे पहले आपको Coin DCX पर अपना अकाउंट बनाना होगा। उसके पश्चात् आप Coin DCX के reffer प्रोग्राम द्वारा बिना एक भी पैसा लगाए घर बैठे पैसे कमा सकते है।
Coin DCX पर अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको Coin DCX Exchange Application में Reffer and Earn भाग पर जाना होगा।
- सर्वप्रथम Coin DCX Application के Reffer and Earn ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
- Reffer Link पर क्लिक करना है।
- Reffer Link को क्लिक करके copy करें।
- इस Reffer Link को व्हाट्सएप फेसबुक मैसेज या अन्य माध्यम से दोस्तों को share करें।
- जब कोई इस Application को Download कर लेगा और अपने नंबर से login कर लेगा आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगा।
- जब user पैन कार्ड, आधार कार्ड लगा करके इसमें अपने KYC पूरी कर लेगा और एक Cryptocurrency खरीद लेगा तो आपका Reffer प्रक्रिया पूरी हो जायेगा।
- आपको Reffer Bounce मिलता है। जिसे आप अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
यहाँ आपको प्रत्येक Reffer पर ₹100 से लेकर ₹200 तक का Reffer Bounce मिलता है।तो दोस्तों आपको Coin DCX Se paise Kaise kamaye का जवाब मिल गया होगा।
इसे भी पढ़ें : महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022?
CoinDCX से पैसे Withdrawl कैसे करे
इसमें पैसे निकलने की सीमा KYC Verification पर निर्भर करती है। KYC Verified और non kyc verified दोनों के लिए अलग अलग है।
KYC Verified Accounts के लिए
KYC Verified एकाउंट्स से आप 500 रूपय से लेकर 5 लाख रुपय तक निकाल सकते है। इसके अलावा आप मैन्युल भी पैसे निकल सकते है।
NON KYC Verified Accounts के लिए
NON KYC Verified एकाउंट्स से आप 500 रूपय से लेकर 10,000 रुपय तक निकाल सकते है। इसके अलावा आप मैन्युल भी निकाल सकते है।
CoinDCX के फायदे
Cryptocurrency के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म है। यहां आपको बहुत सुविधाएँ मिलती है
- यहाँ आपको bitcoin के जैसी लगभग 200 cryptocurrency है जिनमे आप अपना investment कर सकते है।
- यहाँ पर आपको treding & withdrawl fee का भुगतान बहुत ही कम करना होता है।
- ये आपके डाटा और निजता की सुरक्षा भी रखता है। आपका डाटा किसी भी कंपनी के साथ साझा नहीं करता है।
- Single Click में cryptocurrency को खरीद और बेच सकते है।
- यहाँ पर आपको UPI और IMPS तकनीक से भुगतान करने की सुविधा भी देता है।
- 24 घंटे लाइव कस्टमर सपोर्ट
CoinDCX treding fee कितनी है ?
trading fees – जब आप किसी crypto को खरीदते है तो exchange के बदले आपसे exchange के बदले कुछ शुल्क लेता है। जिसे trading fees कहते है। ख़रीदने वाले और निर्माताओं पर 0.04% और 0.06% trading fees लेता है।
CoinDCX Customer care Number
CoinDCX के पास 24 घंटे सेवाएं देने वाले customer supporter है। जो user की queries को जल्दी से जल्दी solve करते है। आपको ग्रहक सेवा केंद्र में कॉल करके कभी भी जानकारी ले है।
अलग अलग देशों से होने के कारण timezone की चिंता करने की जरुरत नहीं है। 24 घंटे calling customer support के साथ साथ आप Telegram पर chatting की सुविधा भी शुरू हो गयी है। जहाँ आप सुबह 06:00 से रात 11:00 बजे तक अपनी समस्याओं का समाधान जान सकते है। आप [email protected] पर mail कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : Facebook से पैसे कमाने के Top 8 Best तरीके?
FAQ : Coin DCX Se paise Kaise kamaye
1. CoinDCX में KYC जरूरी है ?
KYC को पूरा करना जरुरी नहीं है। लेकिन बिना KYC के आप 4btc perday तथा 10000 Indian Rupees तक ही सीमित रहेगा। इससे ज्यादा amoumt के लिए आपको KYC करवानी होगी।
2. CoinDCX App है क्या ?
Google Play Store पर CoinDCX App available है। जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
3. CoinDCX Secure है क्या ?
यह बिल्कुल सुरक्षित प्लेटफार्म है जहा लाखों लोग treding and investment करते हैं।
4. CoinDCX Account खोलने के लिए Pan Card जरूरी है क्या ?
USE करने के लिए pan card अनिवार्य नहीं है।लेकिन बिना pan card के आप एक लिमिट तक ही btc खरीद पाएंगे। ज्यादा btc खरीदने के लिए आपको KYC करवानी होगी, जिसके लिए Pan Card जरूरी है।
5. CoinDCX Deposit कितने है?
User Indian Rupees को तुरंत जमा कर सकते है लेकिन Indian Rupees को withdrawal करने में 5-6 घंटे का समय लगता है।
cryptocurrency को आपके अकाउंट में ट्रांसफर होने में मात्र कुछ मिनट ही लगते है।
6. CoinDCX cryptocurrency legal है?
यह trusted platform है। जहा आप cryptocurrency को खरीद और बेच सकते है। भारत सरकार ने cryptocurrency पर ban लगा दिया था लेकिन supreme court ने ban हटा दिया। आज के समय में cryptocurrency पर किसी भी प्रकार ban नहीं है। अभी trading के लिए रास्ते खुले है। आजकल सभी companies crypto को स्वीकार कर रही है। crypto को ही आने वाला भविष्य की currency मान रही है।
7. CoinDCX withdrawal Fees कितनी है?
high treding charge & withdrawl charge को कम किया है। यह per btc withdrawl करने पर 0.001 btc लेता है। अन्य crypto प्लेटफार्म 0.0006 btc तक शुल्क लेते है।
8. Crypto Withdraw Limit ?
KYC Verified एकाउंट्स से Crypto निकलने की कोई सीमा नहीं है। NON KYC Verified एकाउंट्स से आप 4 btc ही निकाल सकते है।
CoinDCX kya hai? CoinDCX में अकाउंट कैसे बनाये? के बारे में पूरी जानकरी आपको बताई है। अन्य कोई सहायता के लिए आप comment कर सकते है।
“घर बैठे पैसे कैसे कमाए” के और भी कई तरीके आपको यहाँ बताये गए है।
निष्कर्ष : Coin DCX Se paise Kaise kamaye
Coin DCX Se paise Kaise kamaye : CoinDCX प्लेटफार्म cryptocurrency में invest करने के लिए बहुत अच्छा है। जहा आपको 24 घंटे सहायता मिलती है। आपको बहुत ही कम पड़ते है। जिससे आप ज्यादा से ज्यादा btc खरीद सकते है। CoinDCX से per btc withdrawl करने पर 0.001 btc का चार्ज देना पड़ता है जो बहुत ही कम है। वही अन्य crypto प्लेटफार्म 0.0006 btc तक charge किया जाता है।
✦ आइए हम सब साथ मिलकर भारत को आत्मनिर्भर बनने में अपना योगदान करें ✦
Related Post Coin DCX Se paise Kaise kamaye
- 1 रुपए SIP Investment से लाखों/करोड़ों कमायें
- MX taka Tak से पैसे कमाने के Top 8 Best तरीके
- WhatsApp पैसे कमाने के Top 15 Best तरीके
I have come to your website for the first time, I liked your website very much, keep working hard like this and keep moving forward in life
Thank You Brother