Blog Kaise Banaye : नमस्कार दोस्तों Rupay Kamaye पर आप है। आप सभी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तो आज हम आपको बताएंगे घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए।
हम आपको बताएंगे blogging se paise kaise kamaye, ब्लॉग कैसे बनाये , free blog kaise banaye और इसके साथ आपको ये भी बताएंगे की आप mobile se blog kaise banaye
आजकल आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपके पास किसी प्रकार की ख़ास योग्यता का होना जरुरी नहीं है। न ही आपके पास कंप्यूटर लैपटॉप का होना जरुरी है। आधुनिक युग का सबसे अद्भुत अविष्कार इंटरनेट है जिसकी सहायता से आप एक ही स्थान पर बैठकर पूरी दुनिया की खबर रख सकते है। और इसी इंटरनेट की सहायता से घर बैठे ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते है। blog kaise banaye
आप सभी जब कभी Google में कुछ search करते है तो आपको उससे सम्बंधित जानकारी आपको मिल जाती है। ये सभी जानकारी आपको ब्लॉग और वेबसाइट के माध्यम से मिलती है। ये सभी जानकारी google नहीं लिखता बल्कि वो सभी जानकारी ब्लॉग और वेबसाइट पर लिखी जाती है। Google इन सभी blog /website के URL को अपने डाटाबेस में save करके रखता है। और Google search किये जाने पर उसी प्रकार की जानकारी वाली ब्लॉग/वेबसाइट को show करता है।
तो चलिए शुरू करते है – Blog Kya Hai, Blogging Kya Hai, blogging kya hai in hindi, blogging kya hai hindi mai,Blog Kaise Banaye, ब्लॉग कैसे बनाये, हिंदी ब्लॉग कैसे बनाये, ब्लॉग कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप, blog kaise banaye in hindi,wordpress blog kaise banaye.
Contents
- 1 ब्लॉग क्या है | Blogging Kaise Shuru Kare
- 2 Blog Kaise Banaye | Free Blog Kaise Banaye
- 3 फ्री ब्लॉग बनाने के लिए दो सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म है
- 4 SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe | Blog Post Kaise Likhe
- 5 FaQ : ब्लॉग क्या है? ब्लॉग क्या होता है? ब्लॉग कैसे बनाये?
- 6 निष्कर्ष : Blog Kya Hai | Blog Kaise Banaye | Blogging Kaise Kare
ब्लॉग क्या है | Blogging Kaise Shuru Kare
दोस्तों ब्लॉग और वेबसाइट का अर्थ अलग-अलग होता है। जैसे कि आपकी एक कंपनी है जिसमें आप बहुत सारे प्रोडक्ट बनाते है तो आप अपनी कंपनी के लिए एक website बनाते है लेकिन आपके प्रोडक्ट दुनिया में पहुंचाने के लिए (प्रोडक्ट को पूरी दुनिया में promote करने के लिए) ब्लॉग काम करता है।
अपने प्रोडक्ट की जानकारी आप ब्लॉग के द्वारा साझा करते है इसलिए ही ब्लॉगिंग इतना प्रसिद्ध और पॉपुलर है जब भी आप Google Search में किसी चीज की जानकारी सर्च करते है तो आपको ब्लॉग रिजल्ट ही show होता है, तो अब आपको समझ में आ ही गया होगा ब्लॉग पॉपुलर क्यों है।
Blog Kaise Banaye | Free Blog Kaise Banaye
आजकल बहुत सारे लोग ब्लॉग से पैसे कमा रहे है। ब्लॉगिंग से पैसे कमा रहे है। और आप भी ब्लॉग से पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले फ्री में ब्लॉग बनाना होगा और जब आप ब्लॉग पर काम करेंगे तो आपको इसका नॉलेज हो जाएगा कि ब्लॉग काम कैसे करता है? फिर आप होस्टिंग वगैरह लेकर आप अच्छे ब्लॉग सेटअप कर सकते है।
फ्री ब्लॉग बनाने के लिए दो सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म है
- Blogger
- WordPress
आज हम आपको बताएंगे कि आप यहां पर free blog kaise banaye । हिंदी ब्लॉग कैसे बनाये
ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये
दोस्तों blogger गूगल का ही एक प्लेटफार्म है और इसके लिए आपको अलग से किसी भी प्रकार का अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है आप अपने G-mail अकाउंट से ही फ्री में ब्लॉग बना सकते है और उसको एक्सेस कर सकते है।
तो चलिए शुरू करते है free blog kaise banaye
#1 सबसे पहले आपको कंप्यूटर में ब्राउज़र open करना है।
#2 उसके बाद www.blogger.com या www.blogspot.com साइट को ओपन करना है।
#3 फिर आपको G-mail I’d और पासवर्ड भर करके लॉगइन करना है अगर आप पहले से लॉगिन है तो यह आपको लोग इनके लिए नहीं पूछेगा।
#4 ब्लॉगर में लॉगिन करने के पश्चात आपको वहां पर Creat a New Blog का button दिखेगा या फिर left साइड में New Blog के नाम से एक button दिखेगा,उस पर क्लिक करें।
#5 New Blog button पर क्लिक करने के बाद आपको ब्लॉग “Title” देना होगा। ब्लॉग “Title” ही आपके ब्लॉग का नाम होने वाला है। Next पर क्लिक करें।
#6 अगले स्टेट में आपको ब्लॉग “Adress” देना होगा जो यूनिक होना चाहिए, अगर आपका नाम यूनिक होगा तो यह आपको बता देगा कि This blog address is available उसके बाद आप next पर क्लिक करें।
#7 इसके बाद अगले स्क्रीन में आपको “Display name” दिखेगा देना होगा जो आपकी प्रोफाइल का नाम होगा उसके बाद आप “Finish” पर क्लिक कर दें।
आपका ब्लॉग बन गया है। आपने जो “Adress” Adress Field में दिया होगा वह आपके blog address है जैसे हमारा है Rupaykamaye.com
फ्री ब्लॉग हमेशा Sub-domain के साथ आता है www.blogspot.com है। अब आपको ब्लॉगर में फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये समझ आ गया होगा।
WordPress Par Free Blog Kaise Banaye
दोस्तों blogger में ब्लॉग बनाना जितना आसान है उतना ही आसान WordPress में ब्लॉग बनाना है।
तो चलिए शुरू करते है wordpress blog kaise banaye, wordpress par free blog kaise banaye
#1 सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउज़र में www.wordpress.com वेबसाइट पर जाना होगा।
#2 वह पर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे। एक वेबसाइट के लिए है और दूसरा ब्लॉग के लिए दोनों में फर्क कुछ नहीं है बस आपको ब्लॉग और वेबसाइट के अनुसार अलग-अलग theme सिलेक्ट करने का अवसर मिलता है आप कोई सा भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है।
#3 मैंने ब्लॉग सिलेक्ट किया है और next पेज में आपको ब्लॉग की गेट कैटेगरी पूछता है मैंने यहां पर Writing and Books सिलेक्ट किया है।
#4 अगले पेज में आपकी category का sub-category दिखाई देगा आप कोई सा भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
#5 category select करने के बाद आपको एक theme select करना होगा जो आपके ब्लॉग का डिजाइन होगा।
#6 आपको WordPress ब्लॉग के लिए एक Domain name select करना होगा जो यूनिक होना चाहिए उसके बाद आपको फ्री के बटन पर क्लिक करना होगा।
#7 Plans page में “Free” प्लान को select करें।
#8 अब आपको वर्डप्रेस में अपनी account क्रिएट करनी है यहां पर आप अपना G-mail I’d और पासवर्ड भरकर “Create My Account” button पर click करें।
Create My Account पर क्लिक करते ही आपका वर्डप्रेस ब्लॉग बनकर तैयार हो जाता है। इसके तुरंत बाद आपको मेल पर एक WordPress verify mail आता है जिसको ओपन करके आपको अपना WordPress ब्लॉग verify करना होता है।
ब्लॉगर में blogspot.com की तरह ही वर्डप्रेस में wordpress.com के Sub-Domain के साथ आता है।
आप इसको अपने अनुसार कस्टमाइज नहीं कर सकते अगर आपको self-hosted वर्डप्रेस इस्तेमाल करते है तो उसके लिए आपको एक डोमेन और होस्टिंग की जरूरत पड़ती है जब आप डोमेन और होस्टिंग दोनों खरीद लेते है तो आप वर्डप्रेस ब्लॉग को अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं।
आप इंटरनेट पर जितने भी बड़े ब्लॉग और वेबसाइट देखते है जैसे News website, Products selling websites आदि WordPress प्लेटफार्म पर ही बनी होती है। शुरू में आप ब्लॉग worldpress.com पर बनाकर इसको एक्सेस करना सीख सकते है और इसके पश्चात आप डोमेन एंड होस्टिंग buy कर सकते है।
SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe | Blog Post Kaise Likhe
आपको blog में पोस्ट का एक बटन दिखेगा (+) और वर्ल्ड प्रेस में New Post पर क्लिक करके आप लोग आर्टिकल लिख सकते है।
FaQ : ब्लॉग क्या है? ब्लॉग क्या होता है? ब्लॉग कैसे बनाये?
यहाँ पर आप सबको ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये, ब्लॉग क्या है इन हिंदी से सम्बंधित सभी उत्तर दिया गया है।
Q 1 ब्लॉग कैसे बनाये | मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये | Mobile Se Blog Kaise Likhe
- दोस्तों आप अपने मोबाइल में ब्राउज़र ओपन करके मोबाइल से ब्लॉग बना सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले www.blogger.com या www.wordpress.com पर जाना होगा और जैसा हमने आपको ऊपर बताया है उन्हीं स्टेप्स की सहायता से आप अपने मोबाइल से फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये।
Q 2 Blog Kaise Likhe | Hindi Me Blog Kaise Likhe | Blog Kaise Likhe In Hindi
- अपनी नॉलेज और अनुभव को ब्लॉग और वेबसाइट पर आर्टिकल लिखना ही ब्लॉग लेखन कहलाता है (जैसे आप किसी वेबसाइट पर अपना अनुभव आप किसी वेबसाइट की आर्टिकल में अपना अनुभव या ज्ञान साझा करते है तो इसे ब्लॉग लेखन कहा जाता है।)
Q 3 Types of Blog | How Many Types Of Blog | Types Of Blog Content
- ब्लॉक दो प्रकार के होते हैं।
- पर्सनल ब्लॉग (Personal Blog)
- प्रोफेशनल ब्लॉग (Professional Blog)
Q 4 ब्लॉग की शुरुआत कब हुई?
- दुनिया का सबसे पहला ब्लॉग 17 दिसंबर 1997 को लिखा गया था। blog कैसे बनाये
निष्कर्ष : Blog Kya Hai | Blog Kaise Banaye | Blogging Kaise Kare
आप सभी को Blog Kya Hai, Blog Kaise Banaye समझ में आ गया होगा, कुछ स्टेप्स को फॉलो करके ब्लॉग बना सकते है अगर इससे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। मैं आप सबकी मदद करने की जरूर कोशिश करूंगा अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है ताकि उनको भी ब्लॉग कैसे बनाये, मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये, ब्लॉग कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप, हिंदी ब्लॉग कैसे बनाये, फ्री ब्लॉग कैसे बनाये के बारे में पूरी जानकारी मिल सके और उनकी मदद हो सके। blogging kaise shuru kare
Related Posts:
Facebook से पैसे कमाने के Top 8 Best तरीके | MX taka Tak से पैसे कमाने के Top 8 Best तरीके |
Coin DCX से पैसे कमाने के Top 3 Best तरीके | WhatsApp पैसे कमाने के Top 15 Best तरीके |