Social Media Marketing Kya Hai (SMM Kya Hai), Social Media Marketing Kaise Kare (SMM Kaise Kare) : आजकल Social Media Marketing (SMM) बहुत ज्यादा उपयोगी है। Internet के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी Service उपलब्ध करवाना या Internet के माध्यम से अपने Business को बढ़ाने में Social Media Marketing का बहुत अहम योगदान है। Social Media Marketing के कई फायदे है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है। इसलिए यह जानना बहुत जरूरी है की Social Media Marketing Kya Hai? Social Media Marketing Kaise Kare? Social Media Marketing Full Information In Hindi की जानकारी यहां दी गई है।
जब से Internet आया है धीरे धीरे सब कुछ Digital हो गया है। Online Marketing या Social Media Marketing करना भी बहुत आसान हो गया है। इसका मुख्य कारण Social Media ही है क्योंकि लोग कई घंटे Social Media पर बिताते है। नई नई चीजें Social Media पर देखते रहते है जिससे कंपनियों को अपना Product और Service को आसानी से लोगों तक पहुंचा देते है। ऐसे में Business को बढ़ाना आसान हो जाता है और जो लोग Social Media पर अपना समय बिताते है उनको Products की जानकारी दी जाती है।
किसी भी Businesse को Social Media पर Promote करने के लिए Social Media Marketing की जरूरत पड़ती है। Social Media Marketing से हम अपने Product या Service को Social Media पर आने वाली सभी Audience तक पहुंचा सकते है।
यदि हम Social Media Marketing की सही Plan और सही Strategy के साथ Promote करते है तो Business को Target Audience तक पहुँचाने के लिए Social Media Marketing सबसे Powerful Marketing है। Social Media Marketing Kya Hai? Social Media Marketing Kaise Kare? जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
तो चलिए जानते है कि Social Media Marketing Kya Hai? Social Media Marketing Kaise Kare?
Contents
- 1 सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है (Social Media Marketing in Hindi)
- 2 Social Media Marketing क्यों जरुरी है
- 3 Social Media Marketing Platform
- 4 सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे करें? Social Media Marketing Kaise Kare?
- 5 Social Media Marketing के फायदे
- 6 Social Media Marketing के नुकसान
- 7 Social Media Marketing कैसे सीखें
- 8 निष्कर्ष: Social Media Marketing Kya Hai? Social Media Marketing kaise Kare?
सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है (Social Media Marketing in Hindi)
Social Media Marketing किसी भी Business को Online Promote करने का सबसे अच्छा तरीका है। Social Media Marketing डिजिटल मार्केटिंग का सबसे अच्छा भाग है। जिसके द्वारा Business को Target Audience तक आसानी से पहुँचा सकते है।
Social Media पर अलग अलग Businessman अपने Business की Social Media Page बनाकर रखते है। और अपने Page पर नियमित तरीके से Posts भी करते है। इनके Social Media Page पर Videos, Photos, Audio आदि Infographics के रूप मे उपलब्ध होते है।
कंपनिया जल्दी से जल्दी Audience को जोड़ने के लिए Social Media पर Paid Advertisement चलाते हैं। इसके अतिरिक्त कंपनिया और भी अन्य तकनीकी तरीको से Business का Promotion करते है। Business Promotion मे Social Media Marketing बहुत ही Unique तरीका है।
Social Media Marketing क्यों जरुरी है
आप सभी को यह भली भाँति जानते है की आज के समय में Social Media की ताक़त क्या है। दुनियाभर से लोग Social Media पर जुड़े हुए है। वर्तमान में प्रत्येक व्यक्ति का Social Media पर Account है और लगभग सभी लोग Smartphone का उपयोग करते है।
अगर Social Media उपयोगकर्ताओं को हम आकंड़ों में जानना चाहे तो लगभग 3.6 बिलियन लोग आज के समय में Social Media से जुड़े हुए है। अकेले भारत की बात करें तो लगभग 40 करोड़ लोग Social Media का उपयोग करते है।
Social Media पर मौजूद यह लोग अलग अलग Category में बटें हुए है। यह Category लोगों के रूचि और पसंद के अनुसार अलग अलग होती है। आप अपनी Products और Services को Selected लोगों की Category तक पहुंचा सकते है।
इससे आपका Products और Services पसंदीदा और रूचि रखने वाले लोगों तक पहुँचती है और लोग उसको Like, Share, Comments करते है तो आपको Business में Reach मिलती है। इसके आधार पर आप अपनी Products और Services में Improvnment करके उनको और भी बेहतर बना सकते है। और ज्यादा से ज्यादा लोगों को Connect कर सकते है।
परम्परागत तरीके से Business की Marketing से अच्छा और कम पैसों में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने का सबसे अच्छा जरिया Social Media Marketing है। Social Media Marketing कम लागत में प्रभावी और अच्छे Results देता है।
अभी तक जिन भी Companies ने Social Media Marketing का उपयोग किया है उनके Business में बहुत अच्छी Growth देखने को मिली है। और उनके Revenue में भी अच्छी Growth हुयी है।
Social Media पर अरबों की संख्या में लोग जुड़े हुए है। इसलिए Social Media Marketing बहुत अच्छी रणनीति है। यदि एक सही Techqunies के जरिये Social Media Marketing की जाये तो Business बहुत अच्छी Growth करता है। वर्तमान में Social Media Marketing किसी भी Business की Sale बढ़ाने के लिए एक रामबाण इलाज है।
इसे भी पढ़े :- BYJU’s App क्या है? पूरी जानकारी?
Social Media Marketing Platform
आजकल Social Media Marketing के लिए कई Platform है। जहां आसानी से कुछ स्टेप्स में आप अपने Products और Services को Promote कर सकते है। यहां कई Social Media Marketing प्लेटफार्म के बारे में बताया गया है। यहां हमने बताया है की इन Social Media Platforms पर आप Social Media Marketing Kaise Kare?
Facebook दुनिया का सबसे बड़ा Social Media प्लेटफॉर्म है जिसके उपयोगकर्ता लगभग 2.85 बिलियन है। Facebook पर सभी Category के लोग मौजूद है। इसलिए Facebook पर Social Media Marketing करना बहुत अच्छा होता है क्योकि यहाँ से Business को अच्छी Growth मिलती है।
Facebook पर Paid और Free दोनों तरीकों से Social Media Marketing की जाती है। Facebook सबसे ज्यादा Profit कमाकर देने वाला Social Media प्लेटफॉर्म है।
Instagram का Leader फेसबुक ही है। Facebook ने Instagram को खरीद लिया है। Instagram का उपयोग Business Awareness के लिए किया जाता है। Instagram पर Organic तरीके से Business को Promote किया जा सकता है। Paid Promotion का विकल्प भी Instagram में दिया गया है।
Ad Run करके Business को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते है। Instagram Marketing ज्यादा Price वाले Products की बजाय Low Price वाले Products के लिए बहुत अच्छा है।
YouTube
YouTube, Google का एक प्लेटफार्म है जो की एक Video Sharing प्लेटफार्म है। YouTube पर Channel बनाकर अपने Business को अच्छी Reach बना सकते है। केवल Regular Business Videos अपलोड करने होते है। Youtube Channel को Grow करने के लिए Google Ad द्वारा Advertisment कर सकते है।
Facebook के जैसे ही YouTube पर सभी Category का ट्रैफिक आता है। इसलिए YouTube पर Paid Ad चलाने पर अच्छे Results आते है। YouTube पर सभी तरह के Ad Run किये जा सकते है।
उदाहरण के लिए – आपने YouTube पर कई Ad देखे होंगे, यह Ads अलग अलग Companies द्वारा चलाये जाते है। जिनको अच्छी Reach मिलती है।
वर्तमान में कई Companies YouTube Ads Run करके लाखों करोड़ों का Business बनाते है। YouTube Paid Advertisement द्वारा Business से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जा सकता है।
LinkedIn एक Powerfull Social Media प्लेटफार्म है। LinkedIn पर Free और Paid Marketing करके Business को Promote किया जाता है।
LinkedIn B2B (Business to Business) के क्षेत्र में बहुत अच्छा Social Media प्लेटफार्म है। Companies Employee Hiring के लिए LinkedIn का उपयोग करते है। साथ ही में Services की Marketing के लिए भी LinkedIn पर Marketing करके Clients लिए जाते है।
आजकल Social Media के क्षेत्र में Twitter का एक अलग ही Trend है। देश दुनिया की बड़ी बड़ी हस्तियाँ Twitter का उपयोग करती है। Twitter पर Twitte करके आप Business/Products की Marketing कर सकते है।
Twitter पर Twitte करते समय अपने Business/Products का Description जरूर दे और Posible हो तो Paid Marketing जरूर करें। Business/Products Ads Run करने की सुविधा भी देता है।
आप सभी ने Pinterest का नाम जरूर सुना होगा। यह Image Sharing Website है। Pinterest पर Business/Products/Services की Images और Short Video बनाकर Promote कर सकते है। Pinterest के Total Active User लगभग 430 Million है।
ऊपर बताये गए Social Media Platform के अलावा भी कई और Social Media Platform है लेकिन ऊपर बताये गए Social Media वर्तमान में Trending में है। जिनपर Millions की संख्या में Active User है।
इसे भी पढ़े :-
- Whatsapp से पैसे कैसे कमाए?
- Facebook से पैसे कैसे कमाए?
- YouTube से पैसे कैसे कमाए?
- Feedback देकर पैसे कैसे कमाए?
सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे करें? Social Media Marketing Kaise Kare?
अभी तक हम जान पाए है की Social Media Marketing Kya Hai अब जानते है की Social Media Marketing Kaise Kare?
Social Media Marketing Kaise Kare जानना बहुत जरुरी है। लेकिन आपका Business/Products/Services अच्छे होने चाहिए, साथ में आपकी अच्छी Marketing Skills होने चाहिए।
Business प्रोफाइल बनायें
सर्वप्रथम अपनी Business Category के Relevant ही Social Media पर Proffesional Page बनाये।
- Cover Photo लगाए।
- Logo बनाये।
- Contact Details डाले।
आपके Social Media Page पर Business से संबंधित सभी तरह की जानकारियां होनी चाहिए।
Content Publish करें
Social Media पर Business Profile Page बनाने के बाद नियमित रूप से Content भी डालें। Content डालने से Business Profile Page अच्छी तरह से Optimize होता है। इससे Profile की Google में Ranking भी बढ़ती है।
Social Media पर Page बनाने के बाद Website पर Traffic भी भेज सकते है। इससे Website की Marketing भी कर सकते है।
Consistence रहें
Social Media पर काम करने से पहले आपको यह बात अच्छी तरह जान लेनी चाहिए की यहां Consistency बहुत जरूरी है। Consistency ही आपकी सफलता निर्धारित करती है।
कभी भी ऐसा नही करें की आज content डालने के बाद अगले 20-25 दिन तक आप कोई कंटेंट ही न डाले। इस करने से Organic Traffic नही आयेगा। और आप Social Media से Traffic नहीं ला पाएंगे।
Paid Campaign चलायें
Social Media पर करोड़ों की संख्या में लोग है। इसलिए Paid Campaign चलाना बहुत फायदेमंद होता है। Paid Campaign आपके Business को Same Category तक पहुंचाते है। इससे आपको बहुत जल्दी Audience मिलने लगती है।
सभी Social Media प्लेटफार्म Paid Campaign की Service देते है। इससे बहुत जल्दी Popularity मिलने लगती है। यदि आप किसी प्रकार के Service Provider है तो बहुत जल्दी आपको Clients मिलने लगते है।
Analysis करते रहें
Social Media पर Paid Campaign चलाने के बाद Paid Campaign की Testing जरूर करें। Paid Campaign को समय समय पर Analysis जरूर करे। यदि Ad Campaign अच्छा Result नहीं दे रहा तो आपको दूसरी Ad Campaign चलाना चाहिए।
आपको एक ही Category के अलग अलग Ad Campaign चलाकर उसको Analysis जरूर करे। यदि अच्छा Convert नहीं मिल रहा तो उस Ad Campaign को बंद कर दे।
कहने का तात्पर्य है की यदि SMM में Success होने के लिए Ad Campaign चलाकर Testing करते रहे। ताकि अच्छा Convert मिले।
Competitor पर रिसर्च करें
आज के समय में Social Media पर बहुत Competition बढ़ गया है। इसलिए हमेशा अपनी Category के Competitor पर नजर रखे। उनकी Content Type, Ad Strategy आदि सब को Analysis करें।
Competitor को Analysis करने से आप अच्छा Content Deliver कर पाएंगे। और अच्छा Ad Campaign चला पाएंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने Business को पहुंचा पाएंगे।
Social Media पर एक्टिव रहें
Social Media Marketing करने के लिए आपको Business Profile Page बनाना होगा जो की आप किसी भी Social Media पर बना सकते है। इसके साथ ही हमेशा आपको Acitve भी रहना पडेगा। ताकि जो भी User आपसे Conversion करें उनके सवालोन का जवाब दे पाए।
हमेशा Posts के Comments को भी पढ़ते रहे। अपनी Audience को Support करें। ताकि वो हमेशा Connect रहे।
Social Media Marketing के फायदे
Social Media Marketing के कई फायदे है जिनकी जानकारी निचे दी गयी है।
- किसी भी Social Media पर आप Free में अपना Account बना सकते है।
- Organic तरीके से Traffic Generate कर सकते है या Sales बढ़ा सकते है।
- Low Budget में भी Paid Advertisment चला कर Audience Creat कर सकते है।
- Traditional Marketing की तुलना में Social Media Marketing बहुत सस्ती है।
- Social Media Marketing में आप अलग अलग प्रकार के Ad Campaign चलाकर अपनी Marketing कर सकते है।
- Customer की Problames को Target करके आप अपने Business को बढ़ा सकते है।
Social Media Marketing के नुकसान
यदि आपका Service/Product अच्छी है तो Ad Campaign चलाकर Social Media Marketing करें। Social Media Marketing के कई लाभ है लेकिन Social Media Marketing के कुछ नुक्सान है जिनके बारे में हमने आपको बताया है।
- यदि Users आपकी Page पर किसी Posts पर गलत Comments करते है तो इससे बहुत बड़ी समस्या हो सकती है।
- गलत तरीके से Social Media Marketing करने से पैसे और समय दोनों ही Waste होते है।
- नाराज Customer आपकी Service/Product की कमिया उजागर करते है इसलिए अपनी कमियों को सुधारे और अच्छा काम करें।
- Social Media Marketing पर अच्छी Growth करने के लिए लम्बे समय के लिए आपको Ad Campaign चलाने पड़ेंगे।
Social Media Marketing कैसे सीखें
Social Media Marketing करने के लिए आपको सीखना पडेगा की Social Media Marketing Kya Hai? Social Media Marketing Kaise Kare?
Social Media Marketing ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से सीखी जा सकती है। Online Social Media Marketing सिखने के लिए आपको ब्लॉग पढ़कर या YouTube Videos देखकर सीखनी पड़ेगी।
ऑफलाइन Social Media Marketing सिखने के लिए आपको किसी इंस्टिट्यूट को ज्वाइन करना पड़ेगा। जहाँ से आपको Certificate Course सिखाया जायेगा। Offline में आपको अधिक पैसे देने पड़ते है।
निष्कर्ष: Social Media Marketing Kya Hai? Social Media Marketing kaise Kare?
आशा है दोस्तों आपको समझ आया होगा की सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है? Social Media Marketing Kya Hai? सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे करे? Social Media Marketing kaise Kare? इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करें ताकि उनको Social Media Marketing Kya Hai? से जुड़े सभी जानकारी प्राप्त हो। Social Media Marketing से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो निचे कमैंट्स बॉक्स में पूछे हम जवाब देंगे।
Related posts to Social Media Marketing kaise Kare
- Instagram से पैसे कैसे कमाए?
- Phone Pe से पैसे कैसे कमाए?
- Google Pay से पैसे कैसे कमाए?
- MX Taka Tak से पैसे कैसे कमाए?
- Memechat से पैसे कैसे कमाए?
- CoinSwitch से पैसे कैसे कमाए?
- CoinDCX से पैसे कैसे कमाए?
Nice artile. this is very informative informations, thanks for sharing
Thank you