Maharastra Election Results Live 2022

छह राज्यों में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गयी है जिसपर पूरे देश की नजर बनी हुई है.

जहां मतों की गिनती हो रही है उसमें लखीमपुर खीरी जिले में गोला गोकर्णनाथ विधानसभा के साथ-साथ बिहार की दो सीटें (Gopalganj और Mokama) शामिल हैं.

हरियाणा की आदमपुर सीट, महाराष्ट्र की अंधेरी (पूर्व) सीट, तेलंगाना की मुनुगोडे सीट और ओडिशा की धामनगर सीट पर भी वोटों की गिनती हो रही है. जानें मतगणना के पल पल की खबर यहां

मोकामा में नीलम देवी ने जीता चुनाव मोकामा में अनंत सिंह के घर जश्न शुरू. RJD प्रत्याशी नीलम देवी ने यहां से उपचुनाव जीत लिया है. औपचारिक घोषणा बाकी. मतदान केंद्र पर गिनती खत्म

तेलंगाना में टीआरएस आगे भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जो आंकड़े जारी किये गये हैं उसके अनुसार, तेलंगाना राष्ट्र समिति प्रत्याशी कुसुकुंतल प्रभाकर रेड्डी 14 हजार 199 मतों के साथ आगे हैं.

गोपालगंज में भाजपा की बढ़त बरकरार गोपालगंज में 18वें राउंड की गिनती हो चुकी है. भाजपा की बढ़त बरकरार है. यहां भाजपा को 53694 मत मिले हैं, वहीं राजद को 51998 मत मिले हैं.

RJD प्रत्याशी नीलम देवी 16488 वोट से आगे मोकामा सीट पर 18वें राउंड की गिनती पूरी. RJD प्रत्याशी नीलम देवी 16488 वोट से आगे. नीलम देवी को 18वें राउंड के बाद 70746 मत मिले हैं.

जबकि सोनम देवी को 54258 मत मिले हैं. चार राउंड की गिनती और बची है. इस तरह नीलम देवी का जीतना लगभग तय है.

ताजा रिपोर्ट पर एक नजर -आदमपुर से भाजपा आगे -धामनगर से भाजपा आगे -अंधेरी पूर्व से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) आगे -मुनुगोडे से भाजपा आगे

नीलम देवी 12047 वोट से आगे मोकामा सीट पर 11वें राउंड की गिनती पूरी. RJD प्रत्याशी नीलम देवी 12047 वोट से आगे. नीलम देवी को 11वें राउंड के बाद 42603 मत मिले हैं. जबकि सोनम देवी को 30556 मत मिले हैं.

गोपालगंज में 15वें राउंड के बाद भाजपा आगे गोपालगंज में 15वें राउंड में फासला कम हुआ है और एक हजार से कम अंतर रह गया है. वैसे भाजपा की बढ़त बरकरार है. यहां भाजपा को 44703 मत मिले हैं, वहीं राजद को 42592 मत मिले हैं.

आदमपुर में आप की हालत खराब हरियाणा की आदमपुर सीट से भाजपा पिछड़ती नजर आ रही है. यहां दूसरे दौर की मतगणना में कांग्रेस को भारी बढ़त मिल गयी है. हरियाणा में साख जमाने की कोशिश में जुटी आम आदमी पार्टी को झटका लगता नजर आ रहा है. पार्टी उम्मीदवार सतेंद्र सिंह तीसरे नंबर पर हैं.

BJP के उम्मीदवार 3200 मतों से आगे लखीमपुर में गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव की मतगणना जारी है. डीएम महेंद्र बहादुर ने बताया है कि हमारी तरफ से सभी तैयारियां पूर्ण हैं. 32 राउंड मतगणना होगी. अभी तक 2 राउंड की मतगणना पूरी हो गयी है. अभी सूचना है कि BJP के उम्मीदवार 3200 मतों से आगे चल रहे हैं.

अंधेरी ईस्ट से शिवसेना आगे महाराष्ट्र की अंधेरी (पूर्व) सीट में हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक शिवसेना के शिवसेना (उद्धव-बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार रुतुजा लटके 4277 मतों से आगे चल रही हैं.

READ MORE STORIES

Arrow