Google Pay Se Paise Kaise Kamaye : Google pay क्या है? Google Pay Se Paise Kaise Kamaye, Google Pay से पैसे कमाने के तरीके क्या है? Google Pay से पैसे कैसे कमाए? सभी लोगों में Google का नाम सुना है। Google ने अपना Payment Transfer करने के लिए App लॉन्च किया था। Google Tez पेमेंट ट्रांसफर के नाम से शुरू किया था। जो अच्छी तरह से Inadian Market में चल नहीं पाया। इसके बाद Google ने इसका नाम बदल कर Google Pay कर दिया। वर्तमान में भारत में Google Pay के नाम से चलता है जो ज्यादातर लोगों की पहली पसंद है।
Google Pay ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने का एक Application है। जिसके द्वारा घर बैठे online transactions जैसे Recharge, Bill Payments, Movie Ticket Booking, Train & Flight Ticket Booking, Online Money Transfer कर सकते है। इसके लिए आपको कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता। Google Pay से Bina Investment Paise Kaise Kamaye? और Google Pay Se Paise Kaise Kamaye? Google Pay से पैसे कैसे कमाए? यह भी हम जानेंगे।
Google Pay विश्वनीय Application है। जिसे Google ने Develop किया है। वर्तमान में Google Pay को G Pay के नाम से भी जानते है। जिसके द्वारा आप किसी को भी Phone Number पर या Bank में पैसे भेज सकते है। Google Pay Digital Online Platform है जो अपने Users को Online Banking जैसी सभी सुविधाएं देता है।
Google Pay, Tez App का नया अपग्रेडेड version है। Google Pay में कई Features Add करके इसको और भी Advance बना दिया गया है। Google Pay Loan भी देता है।
आइए जानते है Google Pay से पैसे कैसे कमाए? Google Pay Account कैसे बनाएं? Google Pay se Paise Kaise Kamaye
Contents
- 1 Google Pay क्या है?
- 2 Google Pay उपयोग करने के फायदे
- 3 Google Pay में Account बनाने के लिए जरूरी Documents
- 4 Google pay Account कैसे बनाएं | Google Pay Account Kaise Banaye
- 5 Google Pay में Bank Account कैसे link करें
- 6 Google Pay से पैसे कैसे कमाएं | Google Pay Se Paise Kaise Kamaye
- 7 Google Pay के Founder कौन है?
- 8 Google pay Balance कैसे check करे | How to Check Bank Balance by Google Pay?
- 9 Google Pay UPI Reset कैसे करे | How to Reset Google Pay UPI Pin?
- 10 FAQ :Google Pay se Paise Kaise Kamaye
- 11 Conclusion: Google Pay से पैसे कैसे कमाए? | Google Pay se Paise Kaise Kamaye
Google Pay क्या है?
Google Pay ऑनलाइन Banking Application है। जिसको Google ने Develop किया है। Google Pay की मदद से घर बैठे UPI द्वारा Online Money Transfer और Bank Money Transfer कर सकते हैं। Google Pay का संचालन NPCI के नियमों के अनुसार किया जाता है।
जब ने Google भारत की विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं को ध्यान में रखते हुए Google Pay बनाया था ताकि सभी लोग Google Pay को बिना किसी परेशानी के उपयोग कर सकें। Google Pay की सबसे खास बात यह है कि आप किसी भी व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी साझा किए बिना ही पैसे भेज सकते हैं और बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यह बिल्कुल उसी प्रकार हैं जैसे हम किसी को फोटो या वीडियो साझा करते हैं।
Google Pay द्वारा Payments करने पर अच्छा खासा Reward मिलता है जो सीधे आपके Bank खाते में जमा होता है। आप Google Pay से Reward से पैसे भी कमा सकते हैं।
Google Pay से पैसे कैसे कमाए? Google Pay Account कैसे बनाएं? Google Pay से Bank Balance कैसे पता करें? Google Pay UPI Pin Reset कैसे करें? Google Pay से संबंधित और भी अन्य जानकारी आज हम यहां जानेंगे।
Google Pay उपयोग करने के फायदे
Google Pay Application में User की Bank Account की सुरक्षा के लिए अलग प्रकार से व्यवस्था की गई है। ताकि किसी को भी Privacy से संबंधित कोई समस्या नहीं हो। User बिना किसी समस्या के Online Payment कर पाए।
Google Pay द्वारा आप किसी को भी Phone Number पर पैसे भेज सकते है। और स्वयं के Phone Number पर Receive भी कर सकते है।
Google Pay से आप अपने किसी Frineds या Relative को Payment के लिए Request भी कर सकते हैं। जब आपकी Request Accept हो जाती है तो आपके Account में पैसे आ जाते है।
जब आप Google Pay द्वारा किसी को पैसे Send करते हैं या Recharge, Bill Payments, Movie Ticket, Train & Flight Ticket Book करते हैं तो आपको अच्छे Reward मिलते हैं। Google pay से सभी प्रकार के Product आसानी से खरीद सकते हैं।
Google pay द्वारा Mobile Recharge, Bill Payments, Flight & Train Ticket Booking, Credit Card Bill आदि आसानी से कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े :- Vision 11 से पैसे कैसे कमाए?
Google Pay में Account बनाने के लिए जरूरी Documents
यदि आप लोग Google pay का उपयोग करना चाहते हैं तो पहले आपको जानना होगा की Google pay Account कैसे बनाएं? और Google pay के लिए आवश्यक Documents कौनसे हैं?
- Google pay Account बनाने के लिए आपके पास निम्न Documents होने आवश्यक हैं।
- Bank Account होना चाहिए।
- Bank Account में Mobile Number Link होने चाहिए।
- ATM Card (Debit Card या Credit Card) होना बहुत जरूरी है।
- Google pay Account बनाने के लिए आपके पास इन Account का होना बहुत जरूरी है। तभी आप Google pay Account बना पाएंगे।
अब जानते है की Google pay Account कैसे बनाएं?
Google pay Account कैसे बनाएं | Google Pay Account Kaise Banaye
Google Pay Se Paise Kaise Kamaye के लिए Google Pay Account कैसे बनाएं? जानते है। Google Pay Account बनाने के लिए आपके पास पर्याप्त कागजात होंगे। Google Pay Account बनाने के लिए नीचे दिए Steps को Follow करें:-
Step 1: Download Google Pay From Google Play Store
सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store को Open करें। इसके बाद Google Pay को Search करके Install करें। और Application को Open करें।
Step 2: Verify your Number
जब आप Google Pay को Open करते है तो वहा आपको Mobile Number डालकर Verification करना होता है। इसके लिए आपके Mobile Number पर OTP आता है। और आपका मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन complete हो जाता है।
Step 3: Choose Screen Lock & Google Pin
मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन के बाद आपको Google Pay को प्रोटेक्ट करना होता है। जिसको भी आपको Screen Lock को सेटअप करना होता है। यदि आप अपने Google Pay के लिए Google Pin भी बना सकते हैं। आप दोनों में से किसी भी सिक्योरिटी को select कर सकते हैं। इसके पश्चात आपका Google Pay Account बन जाएगा। अब आपको Google Pay Account से Bank Account Link करना होगा। उसके बाद ही आप Payment Transfer और Receiv कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें – RTPS 4 Bihar Plus Service Portal
Google Pay में Bank Account कैसे link करें
Google Pay से बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए हमने नीचे स्टेप्स बता रहे हैं। जिनको फॉलो करें और Google Pay से Bank Account Link करें।
- सबसे पहले Google Pay Open करें। Left Side में बने Icon पर Click करें।
- Add Bank Account पर Click करें।
- यहां पर सभी बैंकों के नाम show होंगे जिसमे से अपने Bank को Select करें।
- इसके बाद आपको Allow का Options show होगा, जिसे permission दे।
- अब आपको Bank Account का Verification करना है। जिसके लिए Bank में Registered Mobile Number वाली SIM आपके मोबाइल में होनी चाहिए
- अब आपके Bank में Registered Mobile Number से Message भेजा जाएगा जिसके बाद आपका Bank Account, Google Pay में जुड़ जायेगा।
- इसके बाद आपको Bank का ATM Card की जरूरत पड़ेगी। अपने ATM Card (Debit Card या Credit Card) के Last 6 Digit Number, Expiry Date, CVV डालकर Bank Account Link करें।
- अब आपके मोबाइल पर OTP आयेगा जिसको दर्ज करें। इसके बाद आपको UPI Pin Set करने होंगे।
- UPI Pin Set-up करने के बाद आपको Google Pay की तरफ से Message आता है जिसमे बताया जाता है की आपका Google Pay UPI Pin Set-up हो चूका है।
अब आप Google Pay द्वारा Recharge, Bill Payment, Train & Flight Ticket Booking, Credit Card Bill, Water Bil, Electricity Bill आदि भर सकते हैं। और अच्छे Cashback पा सकते हैं।
Google Pay से पैसे कैसे कमाएं | Google Pay Se Paise Kaise Kamaye
Google Pay से पैसे कमाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जो आपको यहां बताए जाएंगे। हम यहां पर Google Pay से पैसे कैसे कमाए? और Google Pay से पैसे कमाने के तरीके क्या है? के तरीके के बारे में पूरी जानकारी देंगे। जिसकी मदद से आप Google Pay से पैसे कमाए।
Using Scratch card
Google Pay Se Paise Kaise Kamaye में सबसे पहले हम जानते हैं कि Google Pay Scratch Card से पैसे कैसे कमाए? क्योंकि यह बहुत ही आसान तरीका है जिसमें आप Google Pay से पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों जब आप Google Pay से अपना पहला ट्रांजैक्शन करते हैं तो गूगल पर आपको ₹150 का Reward देता है जो आपको Scratche Card के रूप में लिया जाता है। जब आप स्क्रैच कार्ड को Scratch करते हैं तो आपको ₹150 से ₹1000 तक की Reward मिलते हैं। जो सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होते हैं।
Refer And Earn
Google Pay से पैसे कमाने के तरीकों में से एक Reffer and Earn भी है। Google Pay आपको प्रत्येक रेफरल पर ₹200 से ₹250 तक Reward देता है। जब आप अपने किसी Friend या Relative या किसी और को Google Pay Reffer करते है तो आपको शेयर किए गए लिंक के कारण ₹200 से ₹250 का Refferal Bonus आपके बैंक अकाउंट में मिलता है।
दूसरे शब्दों में कहें तो आपको जब आप Google Pay को Reffer करते हैं तो आपको कमीशन के तौर पर Google Pay ₹200 से ढाई ₹250 तक का Comissionदेता है।
Lucky weekend
Google Pay से Lucky Weekend द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं। जब आप पूरे सप्ताह भर Google Pay से ट्रांजैक्शन करते हैं और आपके ट्रांजैक्शन 500 से अधिक हो जाते हैं तो आपको ₹10000 जीतने का मौका मिलता है। लेकिन आपको बता दें कि Lucky Card पूरे सप्ताह में Friday को ही चुना जाता है।
Monthly Bill Payment
Google Pay से पैसे कमाने में आप Monthly Bill Payments जैसे कि Recharge, Bill Payment, Water Bill, Electricity Bill, Credit Card Bill आदि का पेमेंट करके भी अच्छा खासा कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं और आपको मिलने वाले Cashback आपके Google Pay से लिंक बैंक अकाउंट में जमा हो जाता है।
Google Pay के Founder कौन है?
Google Pay Payments Application को Google कंपनी ने लांच किया था। Google ने पहले Tez Pay के नाम से लांच किया था लेकिन भारतीय बाजार में यह अच्छे से नहीं चल पाया। इसके पश्चात गूगल में Tez Pay से बदलकर Google Pay रख दिया। Google Pay के Co-Founder Sujith Narayanan और Sumit Gwalani है। Google Pay को 11 सितंबर 2015 को लांच किया गया था। वर्तमान में Google Pay को G Pay के नाम सभी जानते हैं।
Google pay Balance कैसे check करे | How to Check Bank Balance by Google Pay?
Google Pay से Bank Balance Check करने के लिए निम्न Steps Follow करें।
- सबसे पहले Google Pay Open करें।
- Left में बने Icon पर क्लिक करें।
- अब Payment Method पर क्लिक करें।
- Check Bank Balance पर क्लिक करें।
- अपना UPI Pin डाले।
- आपके Bank Account का Balance Show हो जायेगा।
इस प्रकार आप घर बैठे Bank Balance चेक करें।
Google Pay UPI Reset कैसे करे | How to Reset Google Pay UPI Pin?
Google Pay UPI Pin Reset कैसे करें? यह जानने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें और अपना गूगल पे यूपीआई पिन रिसेट करें।
- सबसे पहले Google Pay Open करें।
- Left में बने Icon पर क्लिक करें।
- अब Payment Method पर क्लिक करें।
- अब Reset UPI Pin का option पर क्लिक करें।
- ATM Card के Last 6 Digit Number, Expiry Date, CVV डाले।
- New UPI Pin डाले।
- OTP डालकर Google Pay UPI Pin Reset करें।
FAQ :Google Pay se Paise Kaise Kamaye
1. Google Pay क्या है?
Google ने 17 सितंबर 2015 को Tez Pay के नाम से Online Banking Application लांच किया। जिसका नाम बदलकर Google Pay रख दिया। वर्तमान में इसे G Pay के नाम से भी जानते है।
2. Google pay के Founder कौन है?
Google Pay के Co-Founder Sujith Narayanan और Sumit Gwalani है। Google Pay का संचालन NPCI के द्वारा किया जाता है। Google Pay से घर बैठे कही भी पैसे भेजे और प्राप्त किए जा सकते हैं।
Conclusion: Google Pay से पैसे कैसे कमाए? | Google Pay se Paise Kaise Kamaye
आशा है दोस्तों यहां पर बताई गई जानकारी Google Pay से पैसे कैसे कमाए? Google Pay से पैसे कैसे कमाए? Google Pay Account कैसे बनाएं? Google Pay से Bank Balance कैसे पता करें? Google Pay UPI Pin Reset कैसे करें? जानकारी समझ में आई है। इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ साझा करे ताकि वे भी Ghar Baithe Google Pay Se Paise Kaise Kamaye और यदि इस लेख से संबंधित आपका कोई सवाल है तो उसे नीचे Comments बॉक्स में पूछे हम जल्दी ही जवाब देंगे।
Related Posts to Google Pay Se Paise Kaise Kamaye
- Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye
- Feedback देकर पैसे कैसे कमाए
- Memechat App Se Paise Kaise Kamaye
- YouTube से पैसे कैसे कमाए
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए